Palki Yatra took place in Lalbagh on Ramnavami in Burhanpur | बुरहानपुर में रामनवमीं पर लालबाग में निकली पालकी यात्रा: सांसद और पूर्व सांसद ने निभाई भागीदारी, कलाकारों के नृत्य प्रस्तुत किया – Burhanpur (MP) News

बुरहानपुर में रविवार को राम नवमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। उपनगर लालबाग में भव्य पालकी यात्रा निकाली गई, जिसमें खंडवा के सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल और पूर्व सांसद अरुण यादव ने इस यात्रा में सक्रिय भागीदारी की।
.
पालकी यात्रा लालबाग से शुरू होकर नवदुर्गा चौक, लालबाग थाना रोड, स्टेशन रोड होते हुए चिंचाला स्थित श्रीराम मंदिर तक पहुंची। यात्रा में उंट, घोड़े और रथ पर श्रीराम, हनुमान, शिव-पार्वती की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। बंगाल की परंपरागत वेशभूषा में कलाकारों ने नृत्य प्रस्तुत किया।
हिंदू-मुस्लिम एकता का संदेश देते हुए समिति की ओर से शरबत वितरण किया गया। पूर्व सांसद अरुण यादव ने स्वयं लोगों को शरबत पिलाया। दोपहर में गणपति नाका से एक वाहन रैली भी निकाली गई, जो सिंधी बस्ती के झूलेलाल मंदिर तक गई।
ग्रामीण क्षेत्रों में भी उत्सव की धूम रही। ग्राम अंबाड़ा में श्रीराम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान जी का पंचामृत से अभिषेक किया गया। भंडारे का आयोजन भी हुआ। सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने श्रीराम झरोखा मंदिर, वन देवी मंदिर, चामुंडा देवी मंदिर और नवदुर्गा मंदिर में पूजा-अर्चना की।
देखें तस्वीरें…




Source link