जसप्रीत बुमराह का RCB के खिलाफ है ऐसा रिकॉर्ड, विराट कोहली को इतनी बार बनाया शिकार

जसप्रीत बुमराह
आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए अभी तक का सफर काफी खराब बीता है, जिसमें उन्होंने चार मुकाबले खेले हैं, लेकिन उसमें से सिर्फ एक को ही जीतने में कामयाब हो सके और तीन में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। अब मुंबई इंडियंस की टीम अपना अगला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 7 अप्रैल अपने होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में खेलने उतरेगी। इस मैच से पहले मुंबई इंडियंस की टीम के लिए जो एक अच्छी खबर आई वह ये कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह खेलने के लिए फिट घोषित कर दिए गए हैं, जिसमें आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में बुमराह गेंद से कमाल दिखाते हुए नजर आएंगे, ऐसे में मुंबई इंडियंस टीम का बॉलिंग अटैक पहले से काफी मजबूत भी नजर आएगा। जसप्रीत बुमराह का आईपीएल में आरसीबी के खिलाफ रिकॉर्ड देखा जाए तो वह भी काफी शानदार देखने को मिलता है।
बुमराह ने हासिल किए हैं 29 विकेट
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के खिलाफ जसप्रीत बुमराह के गेंदबाजी रिकॉर्ड को लेकर बात की जाए तो उसमें उन्होंने 19 मैचों में 19.03 के औसत से 29 विकेट हासिल किए हैं, जिसमें बुमराह का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देखा जाए तो वह 21 रन देकर 5 विकेट है। बुमराह के आईपीएल रिकॉर्ड को देखा जाए तो उसमें उन्होंने अब तक 133 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 22.52 के औसत से 165 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 7.30 का रहा है।
विराट कोहली को 5 बार बनाया शिकार
आरसीबी टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली का बल्ला आईपीएल 2025 के सीजन में अब तक काफी बेहतर तरीके से चलते हुए देखने को मिला है, जिसमें मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले इस मुकाबले में भी टीम को उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी। वहीं बुमराह का कोहली के खिलाफ रिकॉर्ड देखा जाए तो वह काफी अच्छा देखने को मिलता है, जिसमें उन्होंने कोहली को आईपीएल में 5 बार शिकार बनाया है, इसमें दो बार कैच, 2 बार एलबीडब्यू और एक बार कॉट एंड बोल्ड किया है।
ये भी पढ़ें
इन 3 टीमों के लिए बजी खतरे की घंटी, IPL 2025 के शुरुआत में ही लगातार मिली हार से मचा हाहाकार!
CSK के लिए बोझ बना ये धाकड़ बल्लेबाज, हार में बन रहा गुनहगार; बेहद घटिया हैं आंकड़े