अजब गजब

ऋतिक सोलंकी ने MPPSC 2022 में किया बड़ा कमाल, 21 साल में बने ट्रेजरी ऑफिसर, जानें उनकी सफलता का राज

Agency:News18 Madhya Pradesh

Last Updated:

Hrithik solanki success Story: MPPSC 2022 के रिजल्ट में खंडवा के ऋतिक सोलंकी ने ट्रेजरी ऑफिसर का पद हासिल किया है. 21 साल 4 महीने की उम्र में सफलता पाने वाले ऋतिक ने सिविल सर्विस की तैयारी कैसे की, चलिए जानते ह…और पढ़ें

X

बच्चे ने बताया कि कैसे करे तैयार 

हाइलाइट्स

  • ऋतिक सोलंकी ने MPPSC 2022 में ट्रेजरी ऑफिसर का पद हासिल किया।
  • 21 साल 4 महीने की उम्र में ऋतिक बने ट्रेजरी ऑफिसर।
  • खंडवा के अधिकारियों ने ऋतिक को इंटरव्यू के लिए गाइड किया।

खंडवा. एमपीपीएससी 2022 का रिजल्ट जारी हो चुका है और खंडवा के ऋतिक सोलंकी ने अपने जिले का नाम रोशन किया है. ऋतिक को ट्रेजरी ऑफिसर का पद मिला है और उनके भाई का भी वनरक्षक के लिए चयन हुआ है. आइए जानते हैं कि ऋतिक ने कैसे एमपीपीएससी की तैयारी की, कौन सी किताबें पढ़ीं और कहां-कहां कोचिंग ली.

21 साल 4 महीने में ऋतिक बने ऑफिसर
ऋतिक ने बताया कि उन्होंने 12वीं तक साइंस से पढ़ाई की और उसके बाद सिविल सर्विस में जाने का लक्ष्य बनाया. उन्होंने बी.ए. किया और कॉलेज के दौरान ही हिस्ट्री और पॉलिटिकल साइंस की तैयारी शुरू की। इसके बाद दिल्ली के विजन आईएएस कोचिंग से जीएस की तैयारी की और रोजाना अखबार पढ़ते थे. उन्होंने स्पेक्ट्रम मॉडर्न हिस्ट्री, लक्ष्मीकांत पॉलिटिकल साइंस और कुणाल सर की इकोनॉमिक्स की किताबों से तैयारी की. ऋतिक ने बताया कि सफलता खुद की मेहनत पर निर्भर करती है. उन्होंने कोचिंग के साथ शॉर्ट नोट्स बनाए और टॉपिक टॉक्स सुने. खंडवा के प्रशासनिक अधिकारियों ने भी उन्हें प्री, मेंस और इंटरव्यू के लिए गाइड किया. ऋतिक का मानना है कि अगर आपके पास एक अच्छा प्लान है तो सफलता जल्दी मिलती है. उन्होंने 21 साल 4 महीने में ट्रेजरी ऑफिसर का पद हासिल किया.

ऋतिक ने बताया जनरल स्टडी के लिए यह किताबें पढ़ना जरूरी है
ऋतिक ने बताया कि लुसेंट की किताब जनरल स्टडी के लिए काफी बेहतर है. ज्योग्राफी के लिए सुदर्शन गुर्जर सर को फॉलो कर सकते हैं. आजकल यूट्यूब पर फ्री रिसोर्स भी उपलब्ध हैं, जिनसे नोट्स बना सकते हैं. दस किताबें पढ़ने की बजाय एक किताब को कई बार पढ़ें, इससे रिवीजन अच्छा होगा और पेपर अच्छे से सॉल्व कर पाएंगे। अगर आपने ऑफिसर बनने का लक्ष्य तय कर लिया है और रोज 7-8 घंटे पढ़ाई करते हैं, तो सफलता जरूर मिलेगी.

ऋतिक को इंटरव्यू के लिए खंडवा के कलेक्टर और एडीएम ने भी तैयारी कराई
खंडवा कलेक्टर अनूप कुमार सिंह, एडीएम बडोले सर, अपर कलेक्टर निकिता मंडलोई और अन्य अधिकारियों ने ऋतिक को इंटरव्यू के लिए गाइड किया. उन्होंने अपना कीमती समय देकर ऋतिक को तैयार किया. ऋतिक ने इसके लिए सभी अधिकारियों का धन्यवाद किया.

ऋतिक के पिता रूप सिंह की आंखें खुशी के आंसुओं से भर आईं
ऋतिक के पिता रूप सिंह सोलंकी भी ऑफिसर बनना चाहते थे, लेकिन घर की परिस्थितियों के कारण उन्हें नौकरी करनी पड़ी. वह खंडवा एडीएम बडोले सर की गाड़ी चलाते हैं. उन्होंने बताया कि सभी अधिकारियों ने हमेशा मदद की और बच्चों को गाइड किया. आज उनकी बदौलत ऋतिक इस मुकाम पर पहुंचे हैं.

homebusiness

ऋतिक सोलंकी ने MPPSC 2022 में किया बड़ा कमाल, 21 साल में बने ट्रेजरी ऑफिसर


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!