स्पोर्ट्स/फिल्मी

RR vs DC: दिल्ली ने लगाई हार की हैट्रिक, राजस्थान ने 57 रनों से धोया, कप्तान वॉर्नर ने जड़ा अर्धशतक | IPL 2023 Rajasthan Royals beat delhi capitals by 57 runs at Barsapara Cricket Stadium

Rajasthan Royals vs Delhi Capitals: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स को हार का सामना करना पड़ा। आईपीएल के इस सीजन दिल्ली की यह लगातार तीसरी हार है।

Cricket

oi-Amit Kumar

Google Oneindia News
Rajasthan Royals


RR
vs
DC,
11th
Match,
Indian
Premier
League
2023:

राजस्थान
रॉयल्स
के
खिलाफ
दिल्ली
कैपिटल्स
की
टीम
जीत
तलाशने
में
नाकाम
रही।
200
रनों
का
पीछा
करते
हुए
दिल्ली
की
टीम
20
ओवर
में
9
विकेट
खोकर
142
रन
ही
बना
सकी।
राजस्थान
ने
इस
मैच
को
57
रनों
से
जीत
लिया।
दिल्ली
की
तरफ
से
कप्तान
डेविड
वॉर्नर
ने
55
गेंदों
में
सबसे
अधिक
65
रन
बनाने
का
काम
किया।


पृथ्वी
शॉ
और
मनीष
पांडे
ने
किया
निराश

बड़े
लक्ष्य
का
पीछा
करने
उतरी
दिल्ली
कैपिटल्स
की
शुरुआत
खराब
रही।
ट्रेंट
बोल्ट
ने
पहले
ही
ओवर
में
दिल्ली
के
दो
बल्लेबाजों
को
पवेलियन
भेजने
का
काम
किया।
इंपैक्ट
प्लेयर
पृथ्वी
शॉ
खाता
खोले
बिना
आउट
हुए।
विकेटकीपर
संजू
सैमसन
ने
पृथ्वी
शॉ
का
बेहतरीन
कैच
पकड़कर
उन्हें
पवेलियन
भेजने
का
काम
किया।
पृथ्वी
शॉ
के
बाद
मनीष
पांडे
भी
अगली
ही
गेंद
पर
आउट
हो
गए।

RR vs DC: धोनी जैसा फिनिशर बनने की जताई थी ख्वाहिश, फ्लॉप हुआ ये खिलाड़ी तो फैंस ने लगाई क्लासRR
vs
DC:
धोनी
जैसा
फिनिशर
बनने
की
जताई
थी
ख्वाहिश,
फ्लॉप
हुआ
ये
खिलाड़ी
तो
फैंस
ने
लगाई
क्लास


ट्रेंट
बोल्ट
ने
एक
ही
ओवर
में
झटके
दो
विकेट

तेज
गेंदबाज
ट्रेंट
बोल्ट
ने
राजस्थान
की
तरफ
से
गेंदबाजी
में
पारी
की
शुरुआत
की।
ट्रेंट
बोल्ट
ने
पहले
ही
ओवर
में
दो
विकेट
झटककर
दिल्ली
को
बैकफुट
पर
धकेल
दिया।
पृथ्वी
शॉ
के
बाद
मनीष
पांडे
भी
पहली
ही
गेंद
पर
खाता
खोले
बिना
आउट
हो
गए।
बोल्ड
ने
दोनों
बल्लेबाजों
को
आउट
किया।
डेविड
वॉर्नर
के
साथ
राइली
रूसो
ने
मिलकर
पारी
को
संभालने
का
काम
किया।
लेकिन
राइली
रूसो
महज
14
रन
बनाकर
अश्विन
की
गेंद
पर
कैच
आउट
हो
गए।


राजस्थान
ने
बनाए
थे
199
रन

टॉस
हारकर
पहले
बल्लेबाजी
करते
हुए
राजस्थान
की
टीम
ने
20
ओवर
में
4
विकेट
खोकर
199
रन
बनाने
का
काम
किया
था।
राजस्थान
के
लिए
सबसे
ज्यादा
79
रन
जोस
बटलर
ने
बनाए।
बटलर
के
अलावा
यशस्वी
जायसवाल
ने
60
रन
की
पारी
खेली।
शिमरोन
हेटमायर
ने
आखिरी
के
ओवरों
में
तेजी
से
39
रन
बनाकर
टीम
के
स्कोर
को
199
तक
पहुंचाया।
मुकेश
कुमार
ने
दिल्ली
की
तरफ
से
दो
विकेट
झटकने
में
सफल
रहे।
जबकि
कुलदीप
यादव
और
रोवमैन
पॉवेल
को
एक-एक
विकेट
मिला।

Recommended
Video

IPL
2023:
Yashasvi
Jaiswal
ने
जड़
दी
फिफ्टी,
Delhi
Capitals
के
खिलाफ
ताबड़तोड़
पारी
|
वनइंडिया
हिंदी

English summary

IPL 2023 Rajasthan Royals beat delhi capitals by 57 runs at Barsapara Cricket Stadium


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!