The forests of Singrauli are on fire for three days | सिंगरौली के जंगल में तीन दिन से लगी आग: डीएफओ बोले- कई बार गांववाले महुआ बीनते समय आग लगा देते हैं – Singrauli News

जंगल में अभी भी धुआं दिखाई दे रहा है।
सिंगरौली के जंगल में तीन दिन से आग लगी है। इस दौरान पांच से छह एकड़ जंगल जल चुका है। यह इलाका बरगवां क्षेत्र में आता है।
.
डीएफओ अखिल बंसल के अनुसार, बरगामा बीट के दुर्घटना देवी मंदिर पहाड़ के सामने आग लगने की सूचना मिली। वन विभाग ने तुरंत अपना अमला भेज दिया। तेज हवाओं के कारण आग तेजी से फैल रही है। वन विभाग स्थानीय निवासियों की मदद से आग को काबू में करने का प्रयास कर रहा है।
डीएफओ ने बताया कि महुआ के मौसम में ग्रामीण जंगल में महुआ बीनने जाते हैं। कई बार वे आग लगा देते हैं और उसे बुझाते नहीं हैं। इससे आग जंगल में फैल जाती है। वन विभाग ने गांवों में मुनादी करवाकर लोगों को जंगल में आग न लगाने की चेतावनी दी है। इससे पहले माडा वन क्षेत्र में भी आग लगने की सूचना मिली थी। फिलहाल इस आग के सटीक कारणों की जांच की जा रही है।
तीन दिन बाद भी आग बुझी नहीं है। रविवार को धुआं दिखाई दिया।
Source link