A trolley overturned in the forest of Khandwa, many people were buried | खंडवा के जंगल में ट्राली पलटी, कई लोग दबे: दो की मौत की सूचना, घटनास्थल पर 3 एंबुलेंस रवाना, रोशनी क्षेत्र का मामला – Khandwa News

रोशनी के जंगल क्षेत्र ट्रॉली पलटने से हादसा, कई लोग दबे।
खंडवा में मंगलवार दोपहर बड़ा सड़क हादसा हो गया। रोशनी के जंगल क्षेत्र में एक ट्रैक्टर-ट्राली पलटी खा गई। कई लोग सड़क पर घायल अवस्था में पड़े है, दो लोगों की मौत होने की सूचना है। घटनास्थल पर 3 एंबुलेंस रवाना की गई है। सभी घायल सांवलखेड़ा गांव के रहने वाले
.
रोशनी चौकी प्रभारी राजेंद्र सोलंकी के मुताबिक, घटना सेमलिया फाटे के पास हुई है। सूचना मिलने के बाद तत्काल पुलिस टीम को रवाना किया गया। 108 एंलबुेंस को सूचना दी गई। मौके पर 3 एंबुलेंस पहुंची, घायलों को रोशनी पीएचसी से खालवा भेजा जाएगा। या फिर डॉक्टर की सलाह पर खंडवा रेफर होंगे।
इधर, हादसे की वजह सामने नहीं आई है। लोगों का कहना है कि ट्रॉली के ऊपर तिरपाल बंधी हुई थी। सभी लोग सांवलखेड़ा के रहने वाले है। संभवत: किसी कार्यक्रम में जा रहे थे। सेमलिया फाटे पर ट्रैक्टर असंतुलित हो गया और ट्राली पलटी खा गई। दो लोगों ने मौके पर दम तोड़ दिया है। मौत का आंकड़ा बढ़ भी सकता है।
Source link