मध्यप्रदेश

People gathered to know the heritage of Narwar Fort | नरवर किले की विरासत को जानने उमड़े लोग: पूर्व पीएम अटल की 100वीं जयंती पर हेरिटेज वॉक, सैकड़ों लोग हुए शामिल – Shivpuri News


पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर नरवर में विशेष आयोजन किया गया। तीन दिवसीय नरवर उत्सव के अंतर्गत नगर परिषद ने हेरिटेज वॉक का आयोजन किया। इसका मुख्य उद्देश्य नागरिकों को स्थानीय ऐतिहासिक धरोहरों से जोड़ना था।

.

हेरिटेज वॉक की शुरुआत खंमी गांधी स्मारक से हुई। यहां से सभी प्रतिभागी नरवर किले की ओर बढ़े। इस यात्रा में वरिष्ठ नागरिक, युवा, छात्र और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल थे। इतिहास प्रेमियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

प्रतिभागियों ने किले के विभिन्न हिस्सों का भ्रमण किया। मां पसर देवी मंदिर और प्राचीन प्रवेश द्वार ने सबका ध्यान खींचा। किले की भव्य स्थापत्य कला ने सभी को प्रभावित किया।

कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य संदीप महेश्वरी, नगर परिषद सीएमओ नरवरिया और लोड़ी ट्रस्ट अध्यक्ष हरवल्लभ माहेश्वरी प्रमुख थे। जन अभियान परिषद के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर महेश परिहार भी उपस्थित रहे।

इतिहासकारों ने नरवर किले के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि यह किला स्थापत्य और ऐतिहासिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है। नगर परिषद ने भविष्य में भी ऐसे आयोजन करने की घोषणा की।

संदीप महेश्वरी ने कार्यक्रम की सफलता पर मुख्यमंत्री मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आभार जताया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन क्षेत्र के पर्यटन को नई दिशा देंगे।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!