Called Cow Promotion Board Chairman a puppet, called Shivraj government anti-Sanatan | गऊ संवर्धन बोर्ड अध्यक्ष को बताया कठपुतली, शिवराज सरकार को कहा सनातन विरोधी

अनूपपुर4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शुक्रवार को षटदर्शन संत समिति मध्य प्रदेश के अध्यक्ष गो माता बचाओ यात्रा लेकर कंप्यूटर बाबा अनूपपुर पहुंचे। यह यात्रा 26 सितंबर से चित्रकूट से प्रारंभ हुई थी। इसका समापन 10 अक्टूबर को उज्जैन में होगा। कंप्यूटर बाबा ने जिले में पदयात्रा कर गो माता बचाने का आवाहन किया। कंप्यूटर बाबा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार को गैर सनातनी बताया और कहा कि गाय वोट नहीं देती, इसलिए वह सड़कों पर मर रहें हैं।
गाय वोट नहीं देती, इसलिए सड़कों पर मर रही
कंप्यूटर बाबा ने कहा कि गो हत्या बंद हो गई है, सिर्फ कागजों में अनाधिकृत रूप से अभी भी गायों की हत्या हो रही हैं। जिस भी सड़क में जाओ, वहां गाय की डेड बॉडी पड़ी रहती हैं। उन्होंने कहा कि सड़कों में गाय मरने को मजबूर क्यों है? उन्होंने आगे कहा कि गाय के लिए जो गोशालाएं बनी थी। उसे बंद कर दिया गया। उसमें जो प्रावधान था, चारा-भूसा देने के लिए उसे बंद कर दिया।
यहां तक की वहां काम कर रहे कर्मचारियों को भी निकाल दिया। गोशालाओं को बंद क्यों किया गया। गोशालाओं को बंद कर कौन सी फ्री की रेवाड़ी बांटी गई। इन्हीं मुद्दों को लेकर हम जनता के बीच जा रहे हैं एवं जनता के माध्यम से सरकार को चेतावनी भी देना कि जो गाय का संरक्षण नहीं कर सकती, वह जनता के हितों का क्या संरक्षण करेगी?
सरकार ने बंद कर दी गोशाला
कंप्यूटर बाबा ने कहा कि घोषणाओं की बरसात हो रही है, छाता, चप्पल, जूते की घोषणा हो गई, लेकिन गो माता के लिए कोई घोषणा नहीं हुई। उन्होंने कहा कि गाय वोट नहीं देती इसलिए चुनाव के समय उनके लिए कोई घोषणा नहीं हुई। उन्होंने कहा कि अपने आप को सनातन धर्म के सेवक कहने वाले शिवराज सरकार के जमाने में गाय रोड में एक्सीडेंट में मर रही है।
मरने की वजह की कमलनाथ सरकार ने हजारों गोशालाएं बनवाई। जिसे शिवराज सरकार ने बंद कर दिया हैं। मुझे लगता हैं ,सनातनी सही नहीं है। गोशालाओं में गायों को चारा, पानी मिलता तो आज गए रोड में नहीं मरती। उन्होंने कहा कि चुनाव आता है ,तो सनातन धर्म का सरकार ढकोसला करती है।
उन्होंने कहा कि सरकार सनातन विरोधी है और हम सब मिलकर उन्हें लेकर आए जो सनातन में आस्था रखते हैं। जब उनसे सनातन धर्म को डेंगू, मलेरिया कहने पर सवाल पूछा जाता है, तो उन्होंने कहा कि कोई नेता यदि सनातन के बारे में बोलता है ,तो साधु संत उसकी निंदा करता हैं।
गांव संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष को बताया कठपुतली
कंप्यूटर बाबा ने गऊ संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष को कठपुतली कहते हुए कहा की महामंडलेश्वर स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरि को सरकार ने कठपुतली बनकर बैठाया हैं। जो भी करते हैं, मुख्यमंत्री शिवराज करते हैं। अध्यक्ष कुछ करते तो गाय सड़कों पर नहीं मरती।
उन्होंने आगे बात करते हुए कहा कि हम अध्यक्ष जी से मिले थे। उन्होंने कहा कुछ भी मेरे हाथ में नहीं है। अध्यक्ष ने बताया कि मेरे पास को बजट नहीं हैं। कई बार मैंने सरकार को कहा कि अगर कुछ नहीं करते तो पुरानी गोशालाओं को ही शुरू कर दिया जाए, लेकिन सरकार मेरी बात अनसुनी करती हैं।
प्रायोजित ढंग से फैलती है भ्रम बीजेपी
तमिलनाडु की घटना पर एक बार फिर संत ने कहा कि यह घटना तमिलनाडु की हैं, लेकिन बीजेपी की सरकार ने प्रायोजित ढंग से इसे हिंदी बेल्ट में फैलाया है, जबकि यह घटना हिंदी बेल्ट की नही हैं । केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा था की मैं गो मांस खाता हूं ,तो क्या बीजेपी ने इसे प्रायोजित ढंग से फैलाया था। इस तरह के मुद्दे लोगों की भावनाओं को भड़काने के लिए प्रयोग किए जाते हैं।
Source link