WTC Final, IND vs AUS: टेस्ट क्रिकेट क्यों है इस खेल का ‘अल्टीमेट फॉर्मेट’ | WTC Final 2023, India vs Australia: Why Test Cricket is the ‘Ultimate Format’ of this game

Test Cricket in Hindi: टेस्ट क्रिकेट की कौन सी खासियत इसे खेल का सबसे अल्टीमेट फॉर्मेट बनाती है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले के अवसर पर आइए जानते हैं इसका कारण।
Cricket
oi-Antriksh Singh

IND
vs
AUS
Test
Cricket:
भारत
और
ऑस्ट्रेलिया
के
बीच
कल
यानी
7
जून
को
इंग्लैंड
के
द
ओवल
में
वर्ल्ड
टेस्ट
चैंपियनशिप
2023
का
फाइनल
(WTC
Final
2023)
मुकाबला
खेला
जाएगा।
टेस्ट
मैचों
के
146
साल
के
इतिहास
में
इस
फॉर्मेट
ने
अपनी
विशेष
जगह
अभी
भी
बरकरार
रखी
है।
आईसीसी
ने
वर्ल्ड
टेस्ट
चैंपियनशिप
के
जरिए
प्रत्येक
टेस्ट
मैच
को
एक
महत्व
देने
की
कोशिश
की
है
और
खिलाड़ियों
और
टीमों
व
दर्शकों
के
लिए
इस
खेल
को
दिलचस्प
बनाने
की
शानदार
कोशिश
की
है।
टेस्ट
क्रिकेट
को
मिल
रही
तमाम
चुनौतियों
के
बावजूद
इस
मामले
में
कोई
शक
नहीं
है
कि
यह
फॉर्मेट
आज
भी
क्रिकेट
में
अल्टीमेट
है।
इसका
कोई
तोड़
नहीं
है।
टेस्ट
क्रिकेट
के
जैसा
‘टेस्ट’
आपका
कोई
और
फॉर्मेट
नहीं
लेता।
आइए
जानते
हैं
टेस्ट
क्रिकेट
क्यों
एक
क्रिकेटर
के
लिए
इतना
महत्वपूर्ण
होता
है।
ये
है
असली
टेस्ट-
यह
किसी
अन्य
फॉर्मेट
की
तुलना
में
आपकी
जीवटता
की
परीक्षा
लेता
है।
यहां
खिलाड़ी
को
मानसिक
और
शारीरिक
इम्तिहान
से
लगातार
5
दिन
तक
गुजरना
होता
है।
जो
खिलाड़ी
वास्तव
में
मजबूत
कैरेक्टर
का
है
वही
टेस्ट
क्रिकेट
में
स्टार
बनता
है।
यहां
तुक्केबाजी
की
गुंजाइश
बहुत
कम
है।

टेस्ट
मैच
की
जीत
यादगार
होती
है-
एक
टेस्ट
मैच
लंबे
समय
तक
चलता
है
और
उसमें
इतने
उतार
चढ़ाव
होते
हैं
कि
एक
खिलाड़ी
व
खेल
प्रेमी
के
लिए
उस
मुकाबले
का
रिजल्ट
वनडे
और
टी-20
मैचों
के
परिणामों
की
तुलना
में
कहीं
अधिक
लंबे
समय
तक
यादगार
बना
रहता
है।
एक
टेस्ट
सीरीज
की
फेमस
जीत
आपको
लंबे
समय
तक
याद
रह
सकती
है।
भारतीय
क्रिकेट
टीम
ने
ऑस्ट्रेलिया
के
खिलाफ
2000
दशक
की
शुरुआत
में
गजब
की
घरेलू
सीरीज
जीती
थी।
हरभजन
ने
हैट्रिक
लेकर
सबसे
ज्यादा
विकेट
लिए
थे।
भारतीय
क्रिकेट
टीम
ने
शुरुआती
मुकाबला
हारने
के
बावजूद
अंतिम
दो
मैच
जीतने
में
जबरदस्त
कामयाबी
हासिल
की
थी।
इसी
दौरान
लक्ष्मण
व
राहुल
द्रविड़
के
बीच
यागदार
जुगलबंदी
भी
हुई
थी।
कोलकाता
के
ईडन
गार्डन
में
लक्ष्मण
की
281
रनों
की
पारी
आज
भी
याद
है।
ऐसे
ही
विराट
कोहली
के
नेतृत्व
में
भारत
ने
ऑस्ट्रेलिया
को
ऑस्ट्रेलिया
में
पहली
बार
आया
था।
वह
भी
आज
लोगों
को
याद
है।
इसके
अगली
बार
अजिंक्य
रहाणे
की
कप्तानी
में
भारत
ने
किस
36
रनों
पर
ढेर
होने
के
बाद
सीरीज
में
विजयी
वापसी
की
थी।
तकनीक
व
स्किल
का
टेस्ट-
टेस्ट
क्रिकेट
5
दिन
चलता
है
जहां
सभी
फील्डर
एक
बल्लेबाज
को
आउट
करने
के
लिए
आसपास
खड़े
होते
हैं।
एक
बेहतरीन
तकनीक
के
जरिए
ही
आप
नई
गेंद
का
सामना
कर
पाते
हैं
और
पुरानी
गेंद
की
रिवर्स
स्विंग
को
झेल
पाते
हैं।
टर्निंग
पिच
पर
बने
रफ
पर
सांप
की
तरह
घूमती
स्पिन
का
सामना
करने
के
लिए
बेजोड़
तकनीक
और
स्किल
दोनों
की
जरूरत
होती
है।
ऐसे
में
टेस्ट
मैच
आप
आपके
अंदर
के
क्रिकेटर
का
वास्तविक
टेस्ट
लेता
है।
T20
क्रिकेट
में
बहुत
धुआंधार
बल्लेबाजी
करने
वाले
कई
बार
टेस्ट
मैचों
में
फेल
हो
जाते
हैं।
ऐसे
में
टेस्ट
क्रिकेट
में
बल्लेबाज
व
गेंदबाज
की
मानसिक
और
शारीरिक
परीक्षा
होती
है।

टेस्ट
मैचों
के
उतार-चढ़ाव-
इस
फॉर्मेट
में
सेशन
दर
सेशन
अलग
रणनीति
के
साथ
खिलाड़ी
मैदान
में
आते
हैं।
किसी
सेशन
में
कोई
टीम
हावी
होती
है
तो
किसी
से
कोई
टीम
हावी
हो
जाती
है।
जो
टीम
ज्यादा
सेशन
जीतती
है
उसके
पक्ष
में
आमतौर
पर
टेस्ट
चला
जाता
है।
लेकिन
कुछ
ऐसे
नाटकीय
घटनाक्रम
भी
होते
हैं
जहां
कम
सेशन
जीतने
के
बावजूद
टीम
विजेता
बनकर
जाती
है।
ऐसा
अक्सर
अंतिम
दिन
के
उतार-चढ़ाव
पर
होता
है
जहां
सबसे
महत्वपूर्ण
और
मैच
में
फर्क
करने
वाले
सेशन
जीते
जाते
हैं।
टेस्ट
के
अंतिम
दिन
आमतौर
पर
बहुत
ही
दिलचस्प
बन
जाते
हैं।
अब
टीमों
के
खेलने
के
अंदाज
से
टेस्ट
मैचों
के
नतीजे
निकलने
लगे
हैं
जिसके
चलते
यह
फॉर्मेट
जितनी
उतार-चढ़ाव
की
डोज
देता
है,
उतना
कोई
और
फॉर्मेट
नहीं
देता।
IND
vs
AUS:
ऑस्ट्रेलियाई
टीम
की
प्लेइंग
11
में
शामिल
हुआ
ये
तेज
गेंदबाज,
पैट
कमिंस
ने
की
पुष्टि
टेस्ट
क्रिकेट
ही
असली
महानता
है-
आप
किसी
भी
क्रिकेटर
से
पूछिए
वह
टेस्ट
क्रिकेट
खेलना
अपना
सपना
बताएगा।
यह
बात
अलग
है
आज
के
समय
में
वित्तीय
समस्याओं
और
T20
लीग
के
लुभावने
ऑफर
के
चलते
खिलाड़ी
टेस्ट
क्रिकेट
के
लिए
बहुत
तेजी
से
अपनी
जगह
को
खोते
होते
जा
रहे
हैं।
लेकिन,
करियर
के
अंत
में
जब
आंकड़ों
की
बात
आती
है
तो
वे
केवल
टेस्ट
रिकॉर्ड
होते
हैं
जो
खिलाड़ी
की
महानता
को
सही
मायनों
में
बताते
हैं।
दिग्गज
क्रिकेटर
आज
भी
युवाओं
को
कहते
हैं
कि
टेस्ट
क्रिकेट
खेल
कर
आप
छोटे
फॉर्मेट
में
तो
एडजस्ट
कर
लेंगे
लेकिन
छोटे
फॉर्मेट
से
खेल
कर
आप
लंबे
फॉर्मेट
के
खिलाड़ी
नहीं
बन
सकते।
Recommended
Video

WTC
2023:
WTC
का
फाइनल
मुकाबला
हुआ
ड्रॉ
तो
किसे
कौन
जितेगा
ट्रॉफी?
Ind
vs
Aus
Final
|
वनइंडिया
हिंदी
English summary
WTC Final 2023, India vs Australia: Why Test Cricket is the ‘Ultimate Format’ of this game
Source link