Bhopal’s roads will be diverted on Ram Navami | रामनवमी पर भोपाल की सड़क रहेंगी डायवर्ट: पुलिस ने बनाया ट्रैफिक प्लान, देखें किन सड़कों पर ज्यादा रहेगा ट्रैफिक – Bhopal News

नगरीय यातायात पुलिस भोपाल ने रामनवमी के अवसर पर 6 अप्रैल 2025 को शहर में आयोजित होने वाले अलग-अलग धार्मिक कार्यक्रमों के मद्देनजर एक विशेष एडवाइजरी जारी की है। इस दिन राम बारात, चुनरी यात्रा, कलश यात्रा, जवारे विसर्जन और भंडारे जैसे कार्यक्रम बड़े पै
.
इन आयोजनों के चलते यातायात व्यवस्था में कई स्थानों पर आवश्यकतानुसार बदलाव किया जाएगा।
प्रमुख शोभा यात्रा और यातायात परिवर्तन
- हनुमानगंज क्षेत्र: मुख्य शोभायात्रा घोड़ा नक्कास चौराहे से शुरू होकर लोहा बाजार, लखेरापुरा से भवानी चौक तक निकलेगी। शाहपुरा, हबीबगंज, गोविंदपुरा क्षेत्र: साई बाबा मंदिर, 11 नंबर स्टॉप, बरखेड़ा पठानी, पिपलानी क्षेत्र में 100 क्वार्टर से लेकर अरेरा हिल्स में वल्लभ भवन से बिरला मंदिर तक शोभायात्राएं निकलेंगी।
- टीटी. नगर क्षेत्र: जवाहर चौक से न्यू मार्केट, रंगमहल चौराहा, टॉप एंड टाउन से रोशनपुरा चौराहा, पॉलिटेक्निक चौराहा होकर रवींद्र भवन तक यात्रा पहुंचेगी।
- कोलार क्षेत्र: सिग्नेचर रेजिडेंसी कॉलोनी से रामबारात निकलेगी, जो वेस्टर्न जैन मंदिर, दानिश कुंज, बंजारी चौराहा, मंदाकिनी चौराहा से जेके अस्पताल रोड होते हुए वापस कॉलोनी में समाप्त होगी।
- अन्य क्षेत्र: निशातपुरा, पिपलानी, अवधपुरी, कटारा हिल्स, छोला मंदिर, अशोका गार्डन, बागसेवनिया, शाहजहानाबाद, कोहेफिजा, बैरागढ़, चुना भट्टी, हबीबगंज, ऐशबाग, मंगलवारा आदि क्षेत्रों में भंडारे और जवारे विसर्जन के कार्यक्रम होंगे।
यात्रा के शहर के अलग-अलग इलाकों की सड़कें डायवर्ट
जवारे विसर्जन के लिए व्यवस्था
शाम 4:00 बजे से करवला घाट, कमलापति घाट, खटलापुरा, शीतलदास की बंगिया और शाहपुरा जैसे स्थानों पर जवारे विसर्जन की व्यवस्था की गई है।
यातायात पुलिस का अनुरोध
पुलिस ने स्पष्ट किया कि किसी भी मार्ग को पूरी तरह बंद नहीं किया जाएगा, लेकिन समय-समय पर जरूरत के अनुसार डायवर्शन लागू होंगे। आम जनता से अपील की गई है कि खासतौर पर शाम के समय वीआईपी रोड, हमीदिया रोड, पीरगेट, करोंद, कोलार रोड, हबीबगंज, 10 नंबर, माता मंदिर, न्यू मार्केट, लिली टॉकीज, तलैया जैसे क्षेत्रों में आवाजाही के दौरान पुलिस के दिशा-निर्देशों का पालन करें।
इससे यातायात सुगम रहेगा और असुविधा से बचा जा सकेगा।
Source link