Tractor crushed a female teacher, death | ग्वालियर में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने महिला शिक्षिका को कुचला: मौके पर हुई मौत; स्कूल से घर के लिए निकली थी – Gwalior News

मृतक शिक्षिका अपने स्कूल के बच्चों के साथ।
ग्वालियर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र के बेहटा चौकी अंतर्गत ग्राम खेरिया पदमपुर में शनिवार को एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने स्कूटी सवार शिक्षिका को टक्कर मार दी। शिक्षिका स्कूल से पढ़ाकर घर लौट रही थीं। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची
.
घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सड़क पर जाम लगाने की कोशिश की, लेकिन समय रहते पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में ले लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्ग कायम कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
शहर के थाटीपुर भीम नगर निवासी 30 वर्षीय चंदन सोनी पत्नी नरेन्द्र सोनी शिक्षिका है। वह बेहटा स्थित शासकीय स्कूल में बतौर टीचर पदस्थ थीं। रोज की तरह शनिवार को वह स्कूल से पढ़ाने के बाद अपने घर के लिए लौट रही थीं। वह स्कूटी पर सवार होकर स्कूल से घर के लिए निकली और अभी पदमपुर खेरिया के पास पहुंची ही थीं कि तभी तेज रफ्तार आ रहे ट्रैक्टर चालक ने स्कूटी सवार शिक्षिका को रौंद दिया और भाग गया।
घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस पहुंची, लेकिन हादसे में मौके पर ही शिक्षिका की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को निगरानी में लेना चाहा, लेकिन उससे पहले ही वहां स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और हंगामा करने के मूड में आ गए। पुलिस अफसरों ने समझदारी दिखाते हुए हालात पर काबू पा लिया। पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश कर रही है।
Source link