मध्यप्रदेश

Political condolences on Kondavat accident, leaders reached the village | कोंडावत कुआं हादसा- 8 मौतों पर राजनीतिक प्रतिक्रिया: अरूण यादव ने राहत राशि 50 लाख कराने कहा; सांसद-विधायक ने पीएम को पत्र लिखा – Khandwa News

शोकाकुल परिवार से मिले सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल।

खंडवा के कोंडावत गांव के कुएं में 8 लोगों की मौत के बाद परिवार के लोगों से मिलने शनिवार को सांसद, पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सहित अन्य जन पहुंचे। कांग्रेस नेता अरूण यादव ने मृतकों के परिजनों को सरकार से मिलने वाले 4-4 लाख के मुआवजे को बढ़ाकर 50-50

.

सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया। उन्होंने परिजनों के साथ दुख की घड़ी में साथ खड़े होने की बात की। साथ ही कहा कि सहायता राशि बढ़ाने पीएम को पत्र लिखा है।

पंधाना विधायक छाया मोरे भी प्रधानमंत्री कार्यालय पत्र लिखकर प्रधानमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता राशि जारी करने की मांग कर चुकी हैं। मांधाता के पूर्व विधायक और कांग्रेस के सीनियर लीडर राजनारायणसिंह पुरनी पहले ही शोकाकुल परिवार की बेटी की शादी का खर्च उठाने की बात कर चुके हैं।

शोकाकुल परिवार से मिले पूर्व सांसद अरूण यादव।

सांसद और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष परिजनों से मिले

50-50 लाख की आर्थिक मदद दिलाएंगे पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव परिजनों से मिले। उन्होंने कहा कि घटना दुखद है। अधिकांश परिवार ऐसे है, जिनके मुखिया ही नहीं रहे है। कलेक्टर ने 4-4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि देने की बात की है। यह कलेक्टर स्तर का निर्णय है। पीड़ित परिवारों को कम से कम 50-50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता मिलना चाहिए। मैं सोमवार को इस संबंध में मुख्यमंत्री से मिलूंगा। आर्थिक सहायता की राशि बढ़ाने की मांग करूंगा।

राशि बढ़ाने पीएम को पत्र लिखा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने सभी दिवंगतों के घर जाकर शोक-संवेदना व्यक्त की। सांसद पाटिल ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया। कहा कि जहां भी जरूरत होगी, मदद के लिए सरकार खड़ी है। आर्थिक सहायता राशि को लेकर कहा कि इस संबंध में जिला प्रशासन की ओर से प्रकरण तैयार हो गए है। राशि बढ़ोत्तरी के संबंध में प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है, उचित कार्रवाई की मांग है।

विधायक छाया मोरे ने भी चिट्‌ठी लिखी मृतकों के परिजनों को 50-50 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि देने के संबंध में पंधाना विधायक छाया मोरे ने प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र लिखा है। विधायक मोरे ने प्रधानमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता राशि जारी करने की मांग की।

कांग्रेस नेता एक बेटी की शादी का खर्च मांधाता के पूर्व विधायक और कांग्रेस के सीनियर लीडर राजनारायणसिंह पुरनी एक दिन पहले अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल हुए थे। पुरनी ने कहा कि दो परिवारों में 11 बेटियां हैं। जिस बेटी की शादी पहले होगी, उस बेटी की शादी का पूरा खर्च वह खुद उठाएंगे। इस बारे में उन्होंने बेटे उत्तमपालसिंह को भी अवगत कराया है।

यह खबर भी पढ़ें एक साथ जलीं 8 चिताएं, बेटी ने दी मुखाग्नि

खंडवा के कोंडावत गांव में शुक्रवार सुबह एक साथ 8 चिताएं जलीं तो मुक्तिधाम में मौजूद लोग अपने आंसू नहीं रोक सके। पिता को मुखाग्नि देने वाली बेटी का चेहरा देखकर सभी गमगीन हो गए। कोंडावत गांव के एक कुएं में जहरीली से दम घुटने के कारण गुरुवार को 8 लोगों की मौत हो गई थी। पूरी खबर पढ़ें


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!