KSCA T20: कर्नाटक प्रीमियर लीग में अभिनव मनोहर पर हुई पैसों की बारिश, ये खिलाड़ी भी हुए मालामाल | KSCA T20 Abhinav Manohar Mayank Agarwal Padikkal costliest buys in player auction

Cricket
oi-Sohit Kumar
Maharaja
Trophy
T20
Auction:
महाराजा
ट्रॉफी
केएससीए
टी20
के
दूसरे
संस्करण
के
लिए
नीलामी
का
आयोजन
कर्नाटक
राज्य
क्रिकेट
एसोसिएशन
द्वारा
सफलतापूर्वक
किया
गया।
टीमों
के
लिए
पहली
नीलामी
22
जुलाई
को
बेंगलुरु
के
प्रतिष्ठित
एम
चिन्नास्वामी
स्टेडियम
में
हुई।
नीलामी
में
बोली
लगाने
वाले
700
खिलाड़ियों
में
से
अभिनव
मनोहर
सबसे
महंगे
खिलाड़ी
साबित
हुए।
खिलाड़ियों
की
नीलामी
में
अभिनव
मनोहर
सबसे
महंगे
खरीदे
गए
दरअसल,
महाराजा
ट्रॉफी
केएससीए
टी20
खिलाड़ियों
की
नीलामी
के
दौरान
अभिनव
मनोहर
के
अलावा
मयंक
अग्रवाल
और
देवदत्त
पडिक्कल
भी
उम्मीद
के
मुताबिक
सबसे
महंगे
खिलाड़ी
रहे।
अभिनव,
जोकि
आईपीएल
में
गुजरात
टाइटन्स
के
लिए
खेलते
हैं,
शिवमोग्गा
लायंस
ने
उन्हें
15
रुपये
में
अपने
साथ
जोड़ा
है,
जबकि
अग्रवाल
को
बेंगलुरू
ब्लास्टर्स
ने
14
रुपये
की
कीमत
पर
खरीदा
है।

इसके
अलावा
पडिक्कल
को
गुलबर्गा
मिस्टिक्स
ने
13.2
लाख
रुपए
में
अपने
साथ
जोड़ा।
हुबली
टाइगर्स
ने
अनुभवी
बल्लेबाज
मनीष
पांडे
को
10.6
लाख
रुपये
में
खरीदा
है।
नीलामी
में
भाग
लेने
वाली
छह
टीमों
में
बेंगलुरु
ब्लास्टर्स,
शिवमोग्गा
लायंस,
गुलबर्गा
मिस्टिक्स,
हुबली
टाइगर्स,
मैसूर
वॉरियर्स
और
मंगुलुरु
मिस्टिक्स
शामिल
हैं,
जिसमें
700
से
अधिक
कर्नाटक
क्रिकेटरों
की
नीलामी
हुई।
टूर्नामेंट
14
अगस्त
से
शुरू
होगा
और
फाइनल
30
अगस्त
को
खेला
जाएगा।
इस
साल
का
टूर्नामेंट
एम.
चिन्नास्वामी
स्टेडियम
में
आयोजित
किया
जाएगा।
मंगलुरु
ड्रैगन्स
और
शिवमोग्गा
लायंस
टूर्नामेंट
की
नयी
टीमें
हैं।
गत
चैंपियन
गुलबर्ग
मिस्टिक्स,
उपविजेता
बेंगलुरु
ब्लास्टर्स,
मैसूरु
वॉरियर्स
और
हुबली
टाइगर्स
सहित
भाग
लेने
वाली
टीमों
की
संख्या
छह
हो
गयी
है।
प्रत्येक
फ्रेंचाइजी
कम
से
कम
16
और
अधिक
से
अधिक
18
खिलाड़ी
खरीदने
होंगे।
खिलाड़ियों
को
चार
श्रेणियों
में
बांटा
जाएगा।
श्रेणी-ए
में
जहां
भारत
और
इंडियन
प्रीमियर
लीग
के
खिलाड़ी
शामिल
होंगे,
वहीं
श्रेणी-बी
में
विजय
हजारे
ट्रॉफी,
रणजी
ट्रॉफी
और
सैयद
मुश्ताक
अली
ट्रॉफी
जैसे
बीसीसीआई
राज्य
टूर्नामेंट
खेल
चुके
वरिष्ठ
खिलाड़ी
होंगे।
श्रेणी
सी
में
अन्य
सभी
बीसीसीआई
टूर्नामेंट
के
खिलाड़ी
शामिल
होंगे,
जबकि
श्रेणी
डी
कर्नाटक
राज्य
क्रिकेट
संघ
(केएससीए)
के
सभी
पंजीकृत
खिलाड़ियों
के
लिये
आरक्षित
है।
English summary
KSCA T20 Abhinav Manohar Mayank Agarwal Padikkal costliest buys in player auction
Source link