Stole mother-in-law’s jewellery and mortgaged it in the bank | सास के जेवरात चुराकर बैंक में गिरवी रखे: घर की बहू निकली चोर, 4.77 लाख के सोने-चांदी की ज्वेलरी मायके में छिपाई – Vidisha News

आनंदपुर पुलिस ने एक बड़ी चोरी का खुलासा किया है। इस मामले में घर की बहू को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उसके पास से 4.77 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए हैं। घटना 18 दिसंबर की है। बादल सिंह के घर से रात में जेवरात चोरी हुए थे। घर में उनक
.
अपने मायके ग्राम कुंदौरा में छिपाए थे जेवरात एसपी रोहित काशवानी के निर्देश पर जांच शुरू की गई। एफएसएल टीम ने मौके से सबूत जुटाए। जांच में बहू ज्योति पर शक हुआ। पूछताछ में उसने चोरी करना स्वीकार कर लिया। जांच में पता चला कि बहू ने जेवरात अपने मायके ग्राम कुंदौरा में छिपाए थे। उसने और उसके परिजनों ने इन जेवरों को मध्य भारत ग्रामीण बैंक, गुना में गिरवी रखकर लोन ले लिया था। पुलिस ने बैंक से सभी जेवरात बरामद कर लिए।
सोने का हार, झुमकी, नथ, बेंदी बरामद बरामद सामान में 48.540 ग्राम सोना और 418.800 ग्राम चांदी के गहने हैं। इनमें सोने का हार, झुमकी, नथ, बेंदी और चांदी की पायल व करधोनी शामिल हैं। थाना प्रभारी बी.डी. सिंह और निरीक्षक योगेंद्र साहू की टीम ने मामले का सफल पर्दाफाश किया।
Source link