अजब गजब

बॉर्डर पार कर रहे घुसपैठिये को BSF ने मार गिराया, पाकिस्तान ने लाश लेने से किया इनकार

Image Source : PTI
BSF ने बॉर्डर पर घुसपैठिये को मार गिराया है।

जम्मू: जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ की कार्रवाई में एक पाकिस्तानी घुसपैठिये के मारे जाने की खबर सामने आ रही है। BSF के एक प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए दावा किया कि इस कार्रवाई से सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश नाकाम हो गई। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि करीब 35 साल का यह घुसपैठिया आरएस पुरा सेक्टर में सीमा चौकी अब्दुलियान में मारा गया। प्रवक्ता ने बताया, ‘BSF के सतर्क जवानों ने 4 और 5 अप्रैल की दरमियानी रात को एक घुसपैठिये को अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करते देखा और उसे आगे बढ़ने से रुकने को कहा।’

चेतावनी अनसुनी करने पर मारा गया घुसपैठिया

प्रवक्ता ने बताया कि घुसपैठिये ने चेतावनी दे रहे जवानों की बातों को अनसुना कर दिया और आगे बढ़ता रहा। उन्होंने कहा,‘BSF के जवानों ने खतरे को भांपते हुए घुसपैठिये को मार गिराया। घुसपैठिये की पहचान और मकसद का पता लगाया जा रहा है।’ बता दें कि पाकिस्तान ने घुसपैठिये की लाश तक लेने से इनकार कर दिया। BSF के प्रवक्ता ने कहा कि इस घटना को लेकर पाकिस्तानी समकक्ष के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, BSF ने पुलिस को सूचित किया, जिसने शव को पोस्टमॉर्टम और अन्य कानूनी औपचारिकताओं के लिए भेज दिया।

पहले भी बॉर्डर पर मारे गए हैं घुसपैठिये

सूत्रों ने बताया कि बाद में दोपहर करीब एक बजकर 10 मिनट पर BSF ने घटनास्थल के पास पाकिस्तानी रेंजर्स के साथ एक छोटी सी फ्लैग मीटिंग की। उन्होंने बताया कि घुसपैठ की कोशिश को लेकर पाकिस्तानी पक्ष के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया गया। ‘फ्लैग मीटिंग’ के दौरान पाकिस्तानी पक्ष ने घुसपैठिये का शव लेने से इनकार कर दिया। सूत्रों ने बताया कि मृतक की उम्र लगभग 35 वर्ष है और उसके पास से कोई भी आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली है। बता दें कि इससे 3 मार्च को भी BSF ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को मार गिराया था। वहीं, 26 फरवरी को भी एक घुसपैठिया BSF जवानों की गोलियों का शिकार हुआ था।




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!