Sparks came out from the electric wires… wheat worth Rs 12 lakh burnt | भोपाल के 15 एकड़ खेत में लगी आग: खजूरीकलां में 12 लाख का गेहूं जलकर राख; बिजली के तारों से निकली थी चिंगारी – Bhopal News

भोपाल के खजूरीकलां में गेहूं के खेत में लगी आग।
भोपाल के खजूरीकलां में शनिवार को गेहूं के खेत में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि 15 एकड़ में कटने के लिए खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। गेहूं की कीमत करीब 12 लाख रुपए थी। वहीं, आग से 3 लाख रुपए के पानी के पाइप भी जल गए। गनीमत रही कि आग समय रहते बुझा द
.
किसान मिश्रीलाल लाल राजपूत, कैलाश सिंह राजपूत और मोहन सिंह बघेल के खेत में दोपहर डेढ़ बजे आग लगी। कृषक कुबैर सिंह राजपूत ने बताया, गेहूं की फसल पककर तैयार थी। अगले 2 दिन में इसे काटा जाना था। गेहूं की उन्नत वैराइटी बोई थी। 15 एकड़ में साढ़े चार सौ क्विंटल से ज्यादा गेहूं की पैदावार होती, लेकिन इसके पहले ही आग से पूरी फसल तबाह कर दी।
गेहूं के खेत में आग की 2 तस्वीरें…
खजूरीकलां में गेहूं के खेत में लगी आग।

भोपाल से दमकल मौके पर पहुंची। वहीं, ग्रामीणों ने भी बाग बुझाई।
हवा से झुलते तार टकराए, चिंगारी से जली फसल कृषक राजपूत ने बताया, खेत में ही बिजली की लाइन और पोल लगा है। शनिवार दोपहर में तेज हवा चल रही थी। जिससे तार आपस में टकरा गए और चिंगारी से आग फैल गई। तेज हवा से आग भी तेजी से फैलती गई।
भोपाल से बुलाई दमकल, लोग भी दौड़े खेत में आग लगने की सूचना पर भोपाल फायर बिग्रेड की दमकल मौके पर पहुंची। इससे पहले ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग तेजी से फैलती गई। इस कारण ग्रामीण उसे बचा नहीं पाए।

दमकल की मदद से आग पर काबू करते ग्रामीण।
पोल और लाइन शिफ्टिंग की मांग कर चुके कृषक राजपूत ने बताया, खेत से पोल और लाइन शिफ्टिंग की मांग कई बार जिला प्रशासन और बिजली कंपनी के अफसरों से कर चुके हैं। बावजूद शिफ्ट नहीं किया जा सका। आखिरकार आग से लाखों का नुकसान हो गया।
Source link