Wheat crop caught fire in Shivpuri | शिवपुरी में गेहूं की फसल में लगी आग: दो बीघे की फसल जलकर राख, किसान को 50 हजार का नुकसान – Shivpuri News

शिवपुरी जिले के लुकवासा चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले डोड़याई गांव में शनिवार को एक किसान के फसल में आग लग गई। जिसमें सीताराम जाटव की दो बीघा फसल पूरी तरह जलकर राख हो गई।
.
चार बीघा में बोई थी फसल, दो बीघा हुई नष्ट
किसान सीताराम ने बताया कि उन्होंने इस सीजन में चार बीघा में गेहूं की फसल बोई थी। कटाई के बाद फसल खेत में ही रखी थी और वे थ्रेसिंग की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान अचानक आग लग गई और फसल जलने लगी।
जैसे ही आग की खबर फैली, किसान और गांव के लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश में लग गए। फायर बिग्रेड को भी सूचित किया गया, लेकिन उसके पहुंचने से पहले ही दो बीघा गेहूं की फसल जल चुकी थी।
50 हजार रुपए का नुकसान
किसान को इस आगजनी में करीब 50 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। आग किन कारणों से लगी, इसका अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल सका है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।
Source link