मध्यप्रदेश

Dirty and smelly water is coming in Khilchipur since last 15 days | खिलचीपुर में 15 दिनों से आ रहा गंदा-बदबूदार पानी: पीने के पानी का संकट, सोशल मीडिया पर व्यंग्य कर रहे लोग – rajgarh (MP) News

राजगढ़ जिले के खिलचीपुर नगर परिषद में पिछले 15 दिनों से कई वार्डों में नलों से गंदा, कीचड़ मिश्रित और बदबूदार पानी आ रहा है। परेशान नागरिक सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर नगर परिषद की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं।

.

गायत्री कॉलोनी के एक निवासी ने वीडियो में व्यंग्य करते हुए कहा, “देखिए गायत्री कॉलोनी में गाड़ गंगा नदी का शुद्ध जल! नगर परिषद ने हमें इतना शुद्ध जल दिया है कि अब उसे पचाना ही सबसे बड़ी चुनौती है।”

मोटर और स्टार्टर खराब

नगर परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी (CMO) अशोक पांचाल ने बताया कि जल आपूर्ति की मोटर और स्टार्टर खराब हो गए हैं। पार्ट्स स्थानीय स्तर पर उपलब्ध न होने के कारण बाहर से मंगाए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि डैम से पानी नहीं मिल रहा है, इसलिए नदी से पानी लिया जा रहा है। फिलहाल नहाने-धोने योग्य पानी की अस्थायी सप्लाई की जा रही है। उम्मीद है कि 2-4 दिन में समस्या हल हो जाएगी।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!