Thresher and pickup collide in Agar Malwa | आगर मालवा में थ्रेसर और पिकअप की टक्कर: राजस्थान से लौट रहे 5 लोग घायल, जिला अस्पताल में भर्ती – Agar Malwa News

थ्रेसर और पिकअप की टक्कर में 5 लोग घायल
आगर मालवा – जिले के कोटा मार्ग पर शुक्रवार रात 10:30 बजे एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। सोयतरोड स्थित गणेशपुरा जोड़ के पास थ्रेसर मशीन और पिकअप वाहन की सीधी टक्कर हो गई।
.
हादसे में पिकअप में सवार चार लोग और थ्रेसर मशीन का चालक घायल हो गए। घायलों में मेहरबान सिंह (35), भेरू सिंह (40), रमेश मालवीय (50), चेन सिंह सिसोदिया (45) और थ्रेसर चालक कालू सिंह शामिल हैं।
108 एंबुलेंस तुरंत मौके पर पहुंची। पैरामेडिकल स्टाफ ने घायलों को पहले सिविल अस्पताल सुसनेर पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल आगर रेफर कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक पिकअप वाहन में सवार लोग राजस्थान से फसल बेचकर अपने गांव छापरिया लौट रहे थे। इसी दौरान गणेशपुरा जोड़ के पास सामने से आ रही थ्रेसर मशीन से उनकी टक्कर हो गई। सभी घायलों का जिला अस्पताल आगर में इलाज जारी है।
Source link