Driver died in a road accident on NH 46 | एनएच 46 पर सड़क हादसे में चालक की मौत: मांगरोल के पास पलटे ट्रक को बचाने में दूसरे ट्रक से टकराया; हेल्पर घायल – Shivpuri News

शिवपुरी जिले के एनएच 46 एक आयशर ट्रक ने आगे चल रहे ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। हादसा मांगरोल गांव के पास रात करीब 3 बजे हुआ जिसमें आयशर चालक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गया।
.
जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र के पायपुर में प्याज लेने जा रहे एक आयशर ट्रक ने रात करीब 3 बजे आगे चल रहे ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में आयशर चालक इंसार खान (40) की मौके पर ही मौत हो गई। इंसार खान कैलारस के रहने वाले थे। वहीं हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गया।
ट्रक को बचाने में बिगड़ा संतुलन
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मांगरोल के पास हाईवे पर पहले से एक ट्रक पलटा हुआ था। इंसार खान ने उसे बचाने का प्रयास किया। इसी दौरान उनका आयशर ट्रक आगे चल रहे एक अन्य ट्रक से टकरा गया।
बदरवास पुलिस को सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंची। घायल हेल्पर को तुरंत अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम कराया।
Source link