The state’s first pod hotel will start operating from today | आज से शुरू होगा प्रदेश का पहला पॉड होटल: भोपाल में मिलेगी 200 रुपए से प्रति घंटा ठहरने की सुविधा, देखें किराए की पूरी लिस्ट – Bhopal News

भोपाल रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए अब मात्र 200 रुपए से शुरू होने वाली आरामदायक और किफायती ठहरने की सुविधा उपलब्ध होने जा रही है। प्रदेश का पहला पॉड होटल, जो प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर तैयार किया गया है, आज से शुरू होने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस पॉड
.
क्या है पॉड होटल? पॉड होटल, जिसे कैप्सूल होटल भी कहा जाता है, जापान से प्रेरित एक अनोखी अवधारणा है। इसमें छोटी-छोटी कैप्सूल इकाइयों में यात्रियों को ठहरने की सुविधा दी जाती है, जो कम जगह में उच्च श्रेणी की सुविधाएं प्रदान करती हैं। भोपाल रेलवे स्टेशन पर यह सुविधा यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए शुरू की जा रही है, जिसकी योजना 20 अक्टूबर 2019 को शुरू हुई थी और लगभग 6 साल बाद यह यात्रियों के लिए उपलब्ध हो रही है।

इसकी बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट के अलावा मैनुअली भी की जा सकती है, इसके लिए पीएनआर अनिवार्य रहेगा।
मुंबई सेंट्रल में 2021 में शुरू हुआ था पहला पॉड होटल
यह पॉड होटल उन यात्रियों के लिए लाभदायक होगा, जो कम खर्च में आरामदायक ठहराव चाहते हैं। अधिकारियों के अनुसार, यह सुविधा भोपाल स्टेशन पर यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाएगी। उद्घाटन से पहले रेलवे ने इसे पूरी तरह तैयार कर लिया है और किराया भी तय कर दिया गया है। यह देश में मुंबई सेंट्रल के बाद दूसरा प्रमुख पॉड होटल होगा, जो 2021 में शुरू हुआ था।

ऐसे हैं पॉड रूम।
यह खबर भी पढ़ें…
भोपाल स्टेशन पर प्रदेश का पहला पॉड होटल तैयार:अप्रैल में होगा उद्धाटन, किफायती दामों में मिलेगी टीवी और फ्री वाईफाई सुविधा
भोपाल रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के आरामदायक ठहराव के लिए प्रदेश का पहला पॉड होटल पूरी तरह तैयार हो चुका है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इसका उद्घाटन 3 या 4 अप्रैल को होने की संभावना है। इस अवसर पर रेलवे के जीएम शोभना बंदोपाध्याय, डीआरएम देवाशीष त्रिपाठी सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।

यह है भोपाल रेलवे में फैमिली पॉड। जिसकी जल्द शुरुआत होनी है।
भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर यह पॉड होटल बनाया गया है, जिसमें दो तरह के पॉड उपलब्ध हैं, इसमें सिंगल और फैमिली पॉड शामिल हैं। अधिकारियों के अनुसार फिलहाल किराया तय नहीं हुआ है, अगले दो दिन में इसका किराया तय हो जाएगा।पढ़ें पूरी खबर
Source link