Three bikes stolen from Kundeshwar temple premises in 2 months | कुंडेश्वर मंदिर परिसर से 2 महीने में तीन बाइक चोरी: सीसीटीवी में दिखा चोर, तौलिया से चेहरा छुपाकर चुरा ले गया बाइक – Tikamgarh News

जिले के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल शिव धाम कुंडेश्वर में लगातार बाइक चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं। गुरुवार रात मंदिर के पार्किंग स्थल से एक बार फिर बाइक चोरी हो गई। चोरी की घटना मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। देर रात कोतवाली थाना पुलिस
.
शहर के इंदिरा कॉलोनी निवासी सतीश चढ़ार ने बताया कि गुरुवार रात करीब 8:30 बजे कुंडेश्वर मंदिर दर्शन करने गए थे। पार्किंग एरिया में बाइक खड़ी कर मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की। लौट कर देखा तो बाइक नहीं मिली। इसके बाद मंदिर ट्रस्ट की मदद से परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए।
इसमें एक युवक को चेहरे पर तोलिया बांधकर बाइक ले जाते हुए साफ तौर पर देखा गया है। इसके बाद सतीश ने कोतवाली थाने पहुंचकर बाइक चोरी की शिकायत दर्ज करा दी। साथ ही पुलिस को सीसीटीवी वीडियो भी सौंपा गया है। कोतवाली थाना पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है।
लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाएं
कुंडेश्वर निवासी अंशुल व्यास ने बताया कि मंदिर परिसर से लगातार बाइक चोरी की घटनाएं हो रही है। 30 अप्रैल को 28 वर्षीय आनंद व्यास की बाइक चोरी हो गई थी। जिसका आज तक पता नहीं चला है। 9 जून को कृषि महाविद्यालय में पदस्थ शोभाराम ठाकुर की बाइक मंदिर परिसर से चोरी हो गई थी।
शोभाराम ठाकुर ने बाइक चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया था। गुरुवार रात एसपी के निर्देश पर कोतवाली थाना पुलिस ने बाइक चोरी का मामला दर्ज किया है।
Source link