मध्यप्रदेश

They deceived people by promising to double their money through tantra-mantra | तंत्र-मंत्र से पैसे डबल करने का झांसा दिया: डिलीवरी बॉय से 8 लाख की ठगी, लैपटॉप-बाइक और जेवर भी गंवाए – Gwalior News


ठगी का शिकार हुआ डिलीवरी बॉय अजय जाटव का फाइल फोटो

ग्वालियर में शातिर ठग अवधेश तिवारी द्वारा खाना डिलीवरी बॉय अजय जाटव को तंत्र-मंत्र से पैसे डबल करने का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। ठग ने युवक को एक वीडियो दिखाया था जिसमें जमीन पर लाखों रुपए पड़े हुए थे, ठग ने उसे लालच दि

.

नोटों का वीडियो देखकर और ठग की बातों में आकर उसने ठग को अपना लैपटॉप, गाड़ी, मोबाइल, बाइक और घर के जेवरों को गिरवी रखकर अलग-अलग किस्तों में करीब 7 से 8 लाख रुपए कैश और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के माध्यम से दे दिए थे।

जब काफी समय बीतने के बाद भी ठग ने उनके पैसे डबल नहीं किए तो उसने अपने पैसे वापस मांगे। ठग पैसे आज कल में लौटने की बात कहकर टालता रहा, जब उस पर पैसे वापस करने का दबाव बनाया तो उसने पैसे देने से साफ मना कर दिया। ठगी का अहसास होते ही पीड़ित थाने पहुंचा और शिकायत की, पुलिस ने उससे शिकायती आवेदन लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह है मामला

ग्वालियर के हरी खेड़ा रोड जारगा तिराहा निवासी अजय जाटव पुत्र भूपेन्द्र जाटव ने थाटीपुर थाने पहुंचकर पुलिस को बताया कि वह एक रेस्टोरेंट पर खाना डिलीवरी का काम करता है, खाना डिलीवरी करने के दौरान उसकी मुलाकात मुरैना जिले के अवधेश तिवारी से हुई। वह कई बार रेस्टोरेंट भी खाना खाने आया करता था। इसलिए उसकी अवधेश तिवारी से अच्छी जान पहचान हो गई थी। 14 मार्च को अवधेश तिवारी उसके पास रेस्टोरेंट पर आया और तंत्र-मंत्र करके लगभग 3 करोड़ रुपये कमाने का झांसा दिया था।

तिवारी ने युवक अजय जाटव को बताया था कि अगर वह पूजा पाठ में पैसे लगाता है तो मैं कुछ ही समय में पैसे डबल कर दूंगा। उसने मोबाइल पर एक वीडियो भी दिखाया था जिसमें लाखों रुपयों की नोटों की गड्डी एक कमरे के फर्श पर पड़ी हुई थीं। क्योंकि अजय, अवधेश तिवारी से कई बार मिल चुका था। उसकी बातों में लगकर जाटव ने अपनी बाइक, मोबाइल, लैपटॉप और घर के जेवर गिरवी रखकर 8 लाख रुपए कैश और ऑनलाइन माध्यम से 15 से 30 मार्च तक दिए। यह राशि किस्तों में अवधेश तिवारी उसके दोस्त संजय शर्मा, सौरभ बघेल, प्रबल प्रताप सिंह, धर्मेंद्र गुर्जर के खातों में डाली गई।

पीड़ित युवक ने पुलिस को यही बताया कि पैसे लेने के बाद ठग अवधेश तिवारी ने उसे कुछ ही समय में पैसे डबल करने की बात कही थी। लेकिन काफी समय बीतने के बाद भी पैसे नहीं आए तो उसने अपने पैसे वापस मांगे थे, जिस पर उसने कुछ ही समय पैसे लौटाने की बात कही थी और वह एवं उसके दोस्त फरार हो गए थे, अपने मोबाइल भी बंद कर दिए।

पुलिस ने जांच कर कार्रवाई करने की कही बात

थाटीपुर थाना इंचार्ज कमल किशोर पाराशर ने बताया कि एक युवक और उसके भाई ने थाने आकर शिकायत कर बताया कि तंत्र-मंत्र से पैसे डबल करने का झांसा देकर एक ठग ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर लाखों रुपयों की ठगी की है। युवक के शिकायत आवेदन को लेकर मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!