स्पोर्ट्स/फिल्मी

Ashes 2023: आसान नहीं है बेन स्टोक्स को गेंदबाजी करना, टॉड मर्फी ने बताया क्या है चुनौती | Ashes 2023: Todd Murphy reveals why bowling to Ben Stokes was so challenging

Cricket

oi-Antriksh Singh

Google Oneindia News

ऑस्ट्रेलिया
टीम
के
युवा
ऑफ
स्पिनर
टॉड
मर्फी
ने
अपने
छोटे
से
टेस्ट
करियर
में
काफी
प्रभावित
किया
है।
वह
बॉर्डर
गावस्कर
ट्रॉफी
2023
में
भारत
की
धरती
पर
स्पिन
करती
पिचों
पर
नाथन
लियोन
के
साथ
अच्छी
गेंदबाजी
करने
में
कामयाब
रहे
थे।

लेकिन
एशेज
में
इंग्लैंड
की
पिचे
स्पिन
की
उतनी
मददगार
नहीं
है
इसलिए
ऑस्ट्रेलियाई
टीम
में
नाथन
लियोन
के
रहते
मर्फी
की
जगह
नहीं
बन
पाती
है।
हालांकि
किस्मत
के
सहारे
इस
युवा
ऑफ
स्पिनर
को
एशेज
में
डेब्यू
करने
का
मौका
मिल
गया।

Ashes 2023: Todd Murphy

एशेज
2023
के
तीसरे
टेस्ट
मैच
में
नाथन
लियोन
की
जगह
पर
खेल
रहे
मर्फी
ने
बेन
स्टोक्स
का
भी
विकेट
लिया।
नाथन
लियोन
को
लॉर्ड्स
में
हुए
दूसरे
टेस्ट
मैच
के
दौरान
कॉफ
इंजरी
हो
गई
थी,
जिसके
चलते
मर्फी
ने
तीसरे
टेस्ट
मैच
में
जगह
बनाई
है
जो
हेडिंग्ले
में
हो
रहा
है।

इस
मुकाबले
में
बेन
स्टोक्स
ने
पिछले
टेस्ट
मैच
की
चौथी
पारी
में
किए
गए
प्रदर्शन
को
आगे
बढ़ाते
हुए
एक
खतरनाक
अंदाज
में
बैटिंग
की
और
108
गेंदों
पर
80
रनों
की
तेज
पारी
खेली,
जिसमें
5
चौके
और
6
छक्के
लगाए।
स्टोक्स
मर्फी
की
गेंद
को
स्टैंड
में
उड़ाने
की
कोशिश
कर
रहे
थे,
लेकिन
लॉन्ग
ऑन
पर
स्टीव
स्मिथ
के
हाथों
लपके
गए।

मर्फी
ने
बताया
कि
एशेज
खेलना
उनके
लिए
सीखने
वाला
अनुभव
है
और
बेन
स्टोक्स
जब
ऐसे
मूड
में
होते
हैं
तो
उन्हें
बॉलिंग
करना
बहुत
ही
चुनौतीपूर्ण
होता
है।

Ashes 2023: सचिन तेंदुलकर ने बताया, इंग्लैंड कैसे जीत सकता है हेडिंग्ले में तीसरा टेस्ट मैचAshes
2023:
सचिन
तेंदुलकर
ने
बताया,
इंग्लैंड
कैसे
जीत
सकता
है
हेडिंग्ले
में
तीसरा
टेस्ट
मैच

उन्होंने
स्टोक्स
के
बारे
में
बात
करते
हुए
कहा,
बेन
स्टोक्स
जब
विध्वंसक
मूड
में
हों,
तो
बॉलिंग
करना
वाकई
में
चुनौतीपूर्ण
है।
आप
जानते
ही
हैं
कि
वे
क्या
करने
की
कोशिश
कर
रहे
थे।
वह
छक्का
मारने
की
कोशिश
कर
रहे
थे।
इंग्लैंड
क्रिकेट
टीम
को
आज
यानी
9
जुलाई
को
बेन
स्टोक्स
की
फिर
से
जरूरत
पड़
सकती
है
क्योंकि
अंग्रेजों
ने
5
ओवर
में
बगैर
किसी
नुकसान
के
27
रन
बना
लिए
हैं
और
आज
उन्हें
जीत
के
लिए
224
रनों
की
और
जरूरत
है।

Recommended
Video

Ashes
2023:
Alex
Carey
को
मिली
धमकी,
बाल
कटवाने
के
बाद
नहीं
दिए
पैसे,
Eng
vs
Aus
|
वनइंडिया
हिंदी

English summary

Ashes 2023: Todd Murphy reveals why bowling to Ben Stokes was so challenging




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!