मध्यप्रदेश

Babu demanded bribe to give assistance under Sambal Yojana | संबल योजना में सहायता राशि देने बाबू ने रिश्वत मांगी: पीड़ित बोला- मजबूरी में 10 हजार दिए, सचिव ने भी कन्या विवाह का फॉर्म रोका – alirajpur News

आलीराजपुर में मेघनगर जनपद पंचायत में सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है। ग्राम बांडीसेरा के निवासी संजय भुरिया ने जनपद पंचायत के बाबू पर आरोप लगाए हैं।

.

उन्होंने बताया कि मेरे पिता लालसिंह भुरिया की पिछले साल कैंसर से मृत्यु हो गई थी। लालसिंह संबल योजना में पंजीकृत थे। योजना के तहत उनके परिवार को 2 लाख रुपए की सहायता राशि मिलनी थी। जनपद के बाबू ने यह राशि स्वीकृत करने के लिए 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। परिवार को मजबूरन रिश्वत देनी पड़ी।

सचिव ने भी मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में मांगी रिश्वत

इसी परिवार के साथ दूसरा मामला भी सामने आया है। संजय की बहन का मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का फॉर्म ग्राम पंचायत सचिव ने आगे नहीं बढ़ाया। सचिव ने इसके लिए भी 10 हजार रुपए की मांग की। रिश्वत न देने पर उनकी बहन को योजना का लाभ नहीं मिला।

जनपद के सीईओ ने मामले में कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया है। आदिवासी बहुल क्षेत्र झाबुआ में इस तरह के भ्रष्टाचार से गरीब लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। स्थानीय लोगों ने दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

जनपद के बाबू से इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

ग्राम बांडीसेरा में संजय भुरिया का घर।

ग्राम बांडीसेरा में संजय भुरिया का घर।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!