अब पछताने से क्या ही फायदा, आईपीएल की इस टीम को भारी पड़ रही हैं दो गलतियां

जॉस बटलर
आईपीएल 2025 के बीच राजस्थान रॉयल्स के लिए एक अच्छी खबर आई है। संजू सैमसन की अगले मैच में बतौर कप्तान वापसी होने जा रही है। अभी तक संजू सैमसन तीन मैचों में खेले तो थे, लेकिन वे कप्तान नहीं थे। अब टीम 5 अप्रैल को जब पंजाब किंग्स के खिलाफ उतरेगी तो संजू ही कप्तान होंगे। टीम का प्रदर्शन अभी तक काफी निराशाजनक रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि टीम ने रिटेंशन के वक्त दो ऐसी गलतियां कर दी थीं, जो अब टीम पर भारी पड़ रही हैं।
राजस्थान रॉयल्स ने इन खिलाड़ियों को किया था रिटेन
दरअसल राजस्थान रॉयल्स ने पिछले साल नीलामी से पहले जब अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी की तो उसके चौंकाने वाले नाम शामिल थे। इतना ही नहीं, जिन्हें रिलीज किया गया था, उन्हें देखकर तो कोई भी भौचक्का रह जाएगा। टीम ने 18 करोड़ रुपये में कप्तान संजू सैमसन को रिटेन किया। 18 करोड़ देकर ही यशस्वी जायसवाल को भी रिटेन किया गया। रियान पराग और ध्रुव जुरेल के लिए टीम ने 14 करोड़ रुपये खर्च कर दिए। शिमरन हेटमायर पर 11 और संदीप शर्मा पर 4 करोड़ रुपये खर्च दिए। लेकिन टीम ने जॉस बटलर और ट्रेंट बोल्ट को अपने साथ नहीं रखा। जबकि टीम के पास मौका था कि वे इन्हें भी अपने साथ रख सकती थी। संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल का तो समझ में आता है, लेकिन क्या आपको लगता है कि ध्रुव जुरेल 14 करोड़ के खिलाड़ी हैं। इतना ही नहीं, शिमरन हेटमायर पर जॉस बटलर को भी तरजीह दी जा सकती थी।
जॉस बटलर इस साल जीटी के लिए खेल रहे हैं और लगा चुके हैं दो अर्धशतक
अभी की बात करें तो इस साल जॉस बटलर गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे हैं और तीन मैचों में वे दो अर्धशतकीय पारियां खेल चुके हैं। वे ऑरेंज कैप की रेस में इस वक्त तीसरे नंबर पर चल रहे हैं। उन्होंने तीन मैचों में 166 रन बनाए हैं और वो भी 83 की औसत के साथ। गुजरात टाइटंस की टीम जो अब तक तीन में से दो मैच जीत चुकी है, उसमें जॉस बटलर का बड़ा योगदान रहा है, वे तीसरे नंबर पर खेल रहे हैं। टीम अब जरूर ये सोचकर पछता रही होगी कि जॉस बटलर को उन्होंने क्यों जाने दिया। बात अगर ट्रेंट बोल्ट की करें तो उन्होंने तीन मैचों में विकेट तो तीन ही लिए हैं, लेकिन वे शुरुआत में ही विकेट लेकर विरोधी टीम की कमर तोड़ देते हैं। वे आईपीएल में पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, इससे समझा जा सकता है कि वे क्या कर सकते हैं।
पिछले तीन में से दो आईपीएल में आरआर ने टॉप 4 में किया है फिनिश
अभी भी ज्यादा देर नहीं हुई है। अब जो खिलाड़ी छूट गए हैं, वो तो छूट ही गए हैं, लेकिन अब जो है, उसी में काम चलना पड़ेगा। पिछले तीन आईपीएल की बात करें तो उसमें से टीम दो बार ऑफ में गई है। साल 2022 में तो इस टीम ने आईपीएल का फाइनल भी खेला था। इसके अलावा पिछले साल टीम नंबर तीन पर रही थी। तीन में से दो मैच हारने के बाद भी टीम के पास मौका है कि अगर यहां से लगातार मैच जीते जाएं तो काम बन सकता है, लेकिन इसके लिए पूरी टीम को जीजान लगाना होगा।
यह भी पढ़ें
अरे ये क्या! आईपीएल की अंक तालिका में पहले नहीं देखा होगा ये नजारा, इस बार बदल जाएगा इतिहास
Team India: इंग्लैंड दौरे से पहले भारतीय क्रिकेट टीम खेलेगी ये मुकाबला, सामने आया बड़ा अपडेट