मध्यप्रदेश

Two handicapped players of Chhindwara got success | छिंदवाड़ा के दो दिव्यांग खिलाड़ियों काे मिली सफलता: दुबई के डेफ क्रिकेट लीग में करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व; कलेक्टर ने किया सम्मान – Chhindwara News


छिंदवाड़ा जिले के दो मूकबधिर क्रिकेट खिलाड़ियों का चयन दुबई में होने वाली डेफ क्रिकेट लीग 2025 के लिए हुआ है। यह प्रतियोगिता 25 अप्रैल से 2 मई 2025 तक दुबई में आयोजित की जाएगी, जिसमें भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए छिंदवाड़ा के प्रदीप डहेरिया और ललित

.

बुधवार को कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में दोनों खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर सामाजिक न्याय विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और खेल प्रेमी मौजूद रहे। कलेक्टर ने खिलाड़ियों को मोमेंटो भेंट कर उनकी उपलब्धियों की सराहना की। साथ ही उन्हें शासन द्वारा स्वीकृत 1,52,900 रुपए की सहायता राशि का स्वीकृति पत्र दिया।

कलेक्टर बोले- यह उपलब्धि जिले के युवाओं के लिए प्रेरणा

कार्यक्रम में कलेक्टर सिंह ने कहा कि यह उपलब्धि जिले के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी। उन्होंने कहा कि संकल्प और मेहनत से कोई भी बाधा सफलता के मार्ग में रोड़ा नहीं बन सकती। उन्होंने जिले के अन्य युवाओं को भी खेलों में रुचि लेने और अपने सपनों को साकार करने के लिए प्रेरित किया।

इनका हुआ चयन

चयनित खिलाड़ियों में प्रदीप डहेरिया ग्राम न्यूटन चिखली, तहसील परासिया के निवासी हैं, जबकि ललित सिंह ग्राम पालाचौरई, तहसील जुन्नारदेव के रहने वाले हैं। दोनों खिलाड़ियों की इस उपलब्धि से छिंदवाड़ा जिला खेल प्रतिभाओं के गढ़ के रूप में उभर रहा है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!