अजब गजब

HMD ने UPI सपोर्ट वाले दो फीचर फोन भारत में किए लॉन्च, 36 दिनों तक चलेगी बैटरी

Image Source : FILE
एचएमडी फीचर फोन

HMD ने भारत में UPI सपोर्ट वाले दो फीचर फोन लॉन्च किए हैं। पहले नोकिया के फोन बनाने वाली कंपनी के ये फीचर फोन HMD 130 Music और HMD 150 Music के नाम से पेश किए गए हैं। इन दोनों फीचर फोन को मल्टीपल कलर ऑप्शन में पेश किया है। ये फोन 2,500mAH की दमदार बैटरी के साथ आते हैं। कंपनी का दावा है कि फोन में 36 दिनों का स्टैंडबाई बैटरी बैकअप मिलेगा। यही नहीं, इनमें आप सिंगल चार्ज में 50 घंटे तक म्यूजिक प्ले का आनंद ले सकते हैं।

HMD 130 Music, HMD 150 Music की कीमत

HMD 130 Music को 1,899 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह फोन ब्लू, डार्क ग्रे और रेड कलर में खरीदा जा सकता है। वहीं, HMD 150 Music की कीमत 2,399 रुपये है। इसे लाइट ब्लू, पर्पल और ग्रे में खरीदा जा सकता है। इन दोनों फोन को HMD की वेबसाइट के साथ-साथ लीडिंग ई-कॉमर्स वेबसाइट और रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं।

HMD ने इन दोनों फीचर फोन को इस साल आयोजित हुए मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2025 में पेश किए गए थे। इनमें 2.4 इंच का QVGA डिस्प्ले मिलता है। ये S30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं। इनमें 8MB का रैम और 8MB की ऑनबोर्ड स्टोरेज दी गई है। इनकी स्टोरेज को आप 32GB तक माइक्रोएसडी के जरिए बढ़ा सकते हैं। फोन में ब्लूटूथ, 3.5mm ऑडियो जैक और USB Type C चार्जिंग फीचर मिलते हैं । 

UPI फीचर

HMD 150 Music में UPI ट्रांजैक्शन के लिए Pay फीचर दिया गया है। वहीं, ये दोनों फोन 50 घंटे तक बैटरी बैकअप और IP52 के साथ आते हैं, जिसकी वजह से यह पानी के छींटे, धूल-मिट्टी आदि में खराब नहीं होगा। 

HMD के ये दोनों फीचर फोन डेडिकेटेड म्यूजिक बटन के साथ आते हैं। इसमें 2W का ऑडियो आउट स्पीकर और FM रेडियो को रिकॉर्ड करने वाला फीचर भी दिया गया है। HMD के ये दोनों फीचर फोन के साथ कंपनी एक साल की रिप्लेसमेंट गारंटी दे रही है।

यह भी पढ़ें – TRAI के नियम का असर, DoT ने की बड़ी कार्रवाई, 1.75 लाख नंबर हुए बंद




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!