चौथे दिन खून से सीएम को लिखे पत्र, बोले मामाजी अब तो सुन लो | Letter written in blood to CM on the fourth day, said Mamaji, now listen

मंदसौरएक घंटा पहले
मंदसौर में संविदा स्वास्थ्य कर्मियों को हड़ताल का आज चौथा दिन है। स्वास्थ्य कर्मी विरोध जताने के हर रोज नए- नए तरीके अपना रहे हैं। जिसके चलते रविवार को स्वास्थ्य कर्मियों ने अपने खून से सीएम शिवराज को पत्र लिखकर अपनी मांगों से अवगत कराया है। और कहा है कि प्रदेश सरकार जल्द से जल्द हमारी मांगें पूरी करे।
प्रदेशभर में संविदा स्वास्थ्य कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। जिसके जरिए वे लगातार अलग-अलग तरीके से प्रदर्शन कर सरकार को जगाने का प्रयास कर रहे हैं। मंदसौर में भी गांधी चौराहे पर नपा के सामने संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल जारी है। जिसके चलते चौथे दिन कर्मचारियों ने अपने खून से सीएम शिवराज को पत्र लिखा और अपनी मांगों को याद दिलाया।
संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर समय रहते उनकी मांगे पूरी नहीं होती हैं तो आने वाले विधानसभा चुनाव में सरकार को इसका खामियाजा उठाना पड़ सकता है। गौरतलब है कि प्रदेशभर में इन दिनों संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अपने नियमितीकरण और आउटसोर्स कर्मचारियों को एनएचएम में लिए जाने जैसी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है।
Source link