The young man was killed by beating him with sticks due to enmity | रंजिश में डंडों से पीटकर की थी युवक की हत्या: सागर में घर के पास मिला था शव, सिर में चोट लगने से हुई थी मौत, आरोपी गिरफ्तार – Sagar News

सागर8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
आरोपी राजाबाबू राजपूत।
सागर की देवरी थाना पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल लिया है। पुलिस के अनुसार 21 अप्रैल की रात मृतक हल्लेभाई पिता नारायण आदिवासी उम्र 30 साल निवासी डमरावीर का शव घर के आंगन के पास मिला था। सूचना पर पुलिस ने शव का पंचनामा बनाया और पोस्टमार्टम कराया। पीएम रिपोर्ट में मृतक के शरीर पर दाहिने हाथ की कलाई में फ्रैक्चर, सिर में पीछे तरफ चोटें और फ्रैक्चर होना सामने आया। वहीं मृत्यु का कारण सिर में चोट लगने से अत्याधिक खून बहने के कारण होना पाया गया। जांच में मिले साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया। जांच करते हुए मृतक के परिवार वालों से पूछताछ की। साथ ही गांव के कुछ लोगों से पूछताछ की गई।
जांच के आधार पर पुलिस ने राजाबाबू पिता धरमसिंह राजपूत
Source link