डेली न्यूज़मध्यप्रदेश

मुनिश्री विनम्र सागर ने सम्मेद शिखरजी को पर्यटन क्षेत्र घोषित करने पर कही बड़ी बात: केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार, जिले के प्रभारी मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा रहे मौजूद

छतरपुर।। छतरपुर में मेला ग्राउंड में 10 दिवसीय 72 समवशरण महामंडल विधान का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन के 8वे दिन रविवार की सुवह केंद्रीय  मंत्री वीरेंद्र खटीक, जिले के प्रभारी मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा,चंदला विधायक राजेश प्रजापति, भाजपा जिलाध्यक्ष मलखान सिंह, भाजपा जिला प्रभारी अवधेश नायक मुनि विनम्र सागर जी के दर्शन कर धर्म लाभ लेने पहुँचे। जंहा पहुचकर दीप प्रज्वलन कर सभी जनप्रतिनिधियों का साल श्रीफल से सम्मान किया गया और आचार्य श्री विद्यासागर जी की तस्वीर भेट की गई। जैनो के सबसे पवित्र तीर्थ स्थल सम्मेद शिखर को पर्यटन क्षेत्र घोषित करने पर जंहा देश के कौने कौने से जैन श्रावको द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है तो वही मुनि विनम्र सागर जी ने भी झारखंड सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि जिस व्यक्ति ने पर्यटन स्थल बनाने के लिए हस्ताक्षर किए है वह हिन्दू तो हो नही सकता, वह राम का भक्त भी नही हो सकता।पर्यटन स्थल बनने का मतलब पांच सितारा होटल खोले जाएंगे, पब रेस्टुरेंट खोले जाएंगे, वर्ल्ड हेरिटेज आप स्वीकृत कराना चाहते है उसके पीछे का लॉजिक क्या है। जिसने भी वर्ल्ड हेरिटेज बनाने के लिए उस पेपर पर हस्ताक्षर किये है उसकी कॉम जरूर पता करियेगा क्योंकि वह भारत का तो हो सकता है पर राम को मानने वाला नही हो सकता। वह हिन्दू तो हो ही नही सकता यह हिंदुस्तान है यंहा भगवान महावीर व राम के अनुयायी व वंशजो की भूमि है जिसने पर्यटन स्थल घोषित किया है । मुनि विनम्र सागर ने कहा कि जिसने भी पर्यटन स्थल घोषित किया उसकी मति मारी गई थी वह चाहता तो पवित्र नगरी घोषित कर सकता था जैसे कि अमरकंटक ।

रेवेन्यू कमाने के लिए सम्मेद शिखर को पर्यटन नगरी घोषित करने पर वंहा नॉनवेज होटल मांसाहार खोले जाएंगे जबकि पता है कि जैन समाज के लोग उस गली में नही जाते है जिस गली में मांसाहार दिखता हो।

झारखण्ड की मौजूदा वर्तमान सरकार पर  बोले कि जिस भी अधिकारी व शासन प्रशासन ने पर्यटन स्थल घोषित करने की घोषणा की है उन्हें वंहा भगवान नही दिखाई दे रहे, उन्हें वंहा राजस्व दिखाई दे रहा है क्योंकि पर्यटक स्थल बनने पर यंहा पर आवाजाही बढ़ेगी जिससे के राजस्व बढ़ने से झारखंड सरकार का कोष भी बढ़ेगा तो इस बात पर सरकार पर नाराजगी जताते हुए मुनि ने कहा कि सभी जैन मंदिरों में दान पेटिया रखवा देंगे जितना कि सरकार वहां से कमाना चाहती है उससे तीन गुना रेवेन्यू आपको मिल जाएगा।

वही कार्यक्रम में शामिल हुए जिले के प्रभारी मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने कहा कि जैन समाज के तरह तरह के कार्यक्रम होते है कार्यक्रम में आए मुनि श्री के दर्शन किये । सम्मेद शिखर जी को लेकर बोले कि महाराज जी भी इस विषय को लेकर काफी पीड़ित है उनकी भावना 100 % जायज है । उनकी इस भावना को प्रधानमंत्री जी तक पहुचाने की बात कही। इस दौरान भोपाल से आए प्रतिष्ठाचार्य बाल ब्रम्हचारी अविनाश भैया जी, जैन समाज के अध्यक्ष अरुण जैन, उपाध्यक्ष अजय फट्टा, रीतेश जैन, सहमंत्री अजित जैन, महामंत्री सुदेश जैन, कोषाध्यक्ष जीतेन्द्र जैन, जैन समाज के प्रवक्ता रीतेश जैन, बीजेपी युवा मोर्चा से अंचल जैन, राजेश बड़कुल, प्रदीप चौधरी, अरविंद बड़कुल, केसी जैन, मिन्टी जैन, अरविंद जैन(दीपू),दिव्यांशु जैन, मनीष जैन सहित पूरी जैन समाज मौजूद रही।

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!