स्पोर्ट्स/फिल्मी

वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी गेंदबाजों पर जमकर बरसे रोहित शर्मा, 100 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया वीडियो | Rohit Sharma smashed 140 against Pakistan in World Cup 2019 video to cross 100 million views

Rohit Sharma’s Hundred vs Pakistan: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने साल 2019 वर्ल्ड कप में पांच शतक जड़ने का कारनामा किया था। इस दौरान उन्होंने एक शतक पाकिस्तान के खिलाफ भी जड़ा था।

Cricket

oi-Amit Kumar

Google Oneindia News
Rohit Sharma


Rohit
Sharma’s
Hundred
vs
Pakistan:

भारतीय
टीम
के
विस्फोटक
ओपनर
रोहित
शर्मा
का
बल्ला
विरोधी
टीमों
के
खिलाफ
अक्सर
हल्ला
बोलता
है।
ऑस्ट्रेलिया
के
खिलाफ
वनडे
सीरीज
के
दौरान
भी
रोहित
शर्मा
टीम
को
तेज
शुरुआत
दिलाने
में
सफल
रहे
थे।
लेकिन
वह
अपनी
छोटी
पारी
को
बड़ी
बनाने
में
नाकाम
रहे।
रोहित
शर्मा
ने
साल
2019
वर्ल्ड
कप
के
दौरान
पांच
शतक
जड़कर
एक
नया
इतिहास
रचने
का
काम
किया
था।

IPL 2023: श्रेयस अय्यर नहीं तो कौन? इस सीजन शाहरुख खान की टीम को मिलेगा नया कप्तान, जानें नाम!IPL
2023:
श्रेयस
अय्यर
नहीं
तो
कौन?
इस
सीजन
शाहरुख
खान
की
टीम
को
मिलेगा
नया
कप्तान,
जानें
नाम!


पाकिस्तान
के
खिलाफ
जड़ा
था
शतक

वर्ल्ड
कप
मैचों
में
पाकिस्तान
के
खिलाफ
भारत
का
रिकॉर्ड
शानदार
रहा
है।
वनडे
वर्ल्ड
कप
में
दोनों
टीमें
सात
बार
आमने-सामने
आई
हैं
और
सातों
मैचों
में
टीम
इंडिया
ने
जीत
हासिल
की
है।
हालांकि,
टी-20
वर्ल्ड
कप
में
पहली
बार
टीम
को
साल
2021
के
दौरान
दुबई
के
मैदान
पर
हार
का
सामना
करना
पड़ा।
2019
वर्ल्ड
कप
में
पाकिस्तान
के
खिलाफ
रोहित
शर्मा
ने
140
रन
की
यादगार
पारी
खेली
थी।


आईसीसी
यू-टयूब
पेज
पर
खूब
देखा
गया
वीडियो

रोहित
शर्मा
की
इस
पारी
का
वीडियो
आईसीसी
यू-टयूब
पेज
पर
खूब
देखा
गया
है।
इतिहास
में
पहली
बार
आईसीसी
यू-ट्यूब
पर
अपलोड
किसी
वीडियो
को
100
मिलियन
से
अधिक
बार
देखा
गया
है।
आईसीसी
ने
खुद
इस
बात
की
जानकारी
दी
है
कि
पाकिस्तान
के
खिलाफ
रोहित
शर्मा
के
140
रनों
की
पारी
को
फैंस
ने
सबसे
अधिक
बार
देखा
है।
इंग्लैंड
में
खेला
गया
भारत-पाकिस्तान
का
यह
मुकाबला
काफी
रोमांचक
रहा
था।


पाकिस्तान
को
मिली
थी
89
रन
से
हार

इस
मैच
में
रोहित
शर्मा
के
अलावा
विराट
कोहली
ने
77
रन
और
केएल
राहुल
ने
57
रन
की
पारी
खेली
थी।
भारत
ने
पहले
बल्लेबाजी
करते
हुए
336
रन
बनाए
थे।
इसके
बाद
337
रन
के
लक्ष्य
का
पीछा
करने
उतरी
पाकिस्तान
की
टीम
40
ओवर
में
212
रन
ही
बना
सकी
और
डकवर्थ
लुईस
नियम
के
मुताबिक
89
रन
से
मैच
हार
गई
थी।
भारत
साल
2019
के
दौरान
वर्ल्ड
कप
में
सबसे
ताकतवर
टीम
के
रूप
में
सामने
आई
थी।
लेकिन
सेमीफाइनल
में
न्यूजीलैंड
के
खिलाफ
टीम
को
हार
मिली
और
भारत
का
वर्ल्ड
कप
जीतने
का
सपना
टूट
गया।

Recommended
Video

Team
India
को
मिली
Asutralia
से
हार,
World
Cup
से
पहले
बचे
कितने
मैच,
जानें
शेड्यूल
!
वनइंडिया
हिंदी

English summary

Rohit Sharma smashed 140 against Pakistan in World Cup 2019 video to cross 100 million views


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!