SpaceX Fram2 मिशन: पृथ्वी के ध्रुवों का पहला वीडियो जारी

Last Updated:
First Video of Earth Poles: SpaceX के Fram2 मिशन ने पृथ्वी के ध्रुवों का पहला वीडियो जारी किया. मिशन का नेतृत्व चुन वांग कर रहे हैं. यह मिशन वैज्ञानिक प्रयोगों के लिए महत्वपूर्ण है.
पृथ्वी के ध्रुव पहला वीडियो. (फोटो X/@SpaceX)
हाइलाइट्स
- SpaceX ने पृथ्वी के ध्रुवों का पहला वीडियो जारी किया.
- Fram2 मिशन का नेतृत्व चुन वांग कर रहे हैं.
- मिशन में वैज्ञानिक प्रयोगों के लिए महत्वपूर्ण प्रयास शामिल हैं.
First Video of Earth Poles: क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि अंतरिक्ष से पृथ्वी के ध्रुव कैसे दिखते होंगे? SpaceX के Fram2 मिशन के अंतरिक्ष यात्री, जो पृथ्वी के उत्तरी और दक्षिणी ध्रुवों के ऊपर कक्षा में जाने वाले पहले इंसान हैं, अब यह दृश्य देख रहे हैं और हमें भी दिखा रहे हैं. इसे पृथ्वी के ध्रुव पहला वीडियो कहा जा रहा है.
स्पेस डॉट कॉम के अनुसार SpaceX ने 31 मार्च को Fram2 मिशन लॉन्च किया, जिसमें चार नए अंतरिक्ष यात्री शामिल थे. उन्हें एक ऐसी कक्षा में भेजा गया जो पहले किसी ने नहीं देखी थी. ये दल SpaceX Crew Dragon Resilience में बैठा, पृथ्वी के ध्रुवीय कक्षा में यात्रा कर रहा है. यह हमारी धरती के सबसे दूरस्थ क्षेत्रों के ऊपर से गुजरती है.
First views of Earth’s polar regions from Dragon pic.twitter.com/3taP34zCeN
— SpaceX (@SpaceX) April 1, 2025