देश/विदेश

मेघालय के बाद त्रिपुरा पहुंचे पीएम मोदी, कहा- आदिवासी समुदाय की पहली पसंद है BJP

हाइलाइट्स

पीएम मोदी ने अगरतला में 4350 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.
पीएम मोदी ने अगरतला में जनसभा को संबोधित करते हुए विकास कार्यों का जिक्र किया.
पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा आदिवासी समुदाय की पहली पसंद है.

अगरतला. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मेघालय और त्रिपुरा के दौरे पर हैं. चीन से तनाव के बीच पीएम मोदी का पूर्वोत्तर राज्यों का दौरा काफी अहम माना जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले शिलांग में जनसभा की और फिर अगरतला में रोड शो किया. इसके बाद अगरतला में भी एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने पूर्वोत्तर राज्यों में हुए विकास का जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 8 साल में नॉर्थ ईस्ट सेक्टर में कई नेशनल हाईवे बने हैं. कई ग्रामीण क्षेत्र सड़कों से भी जुड़े हुए हैं. हमारी डबल इंजन सरकार का ध्यान भौतिक, डिजिटल के साथ-साथ सामाजिक बुनियादी ढांचे में सुधार पर है.

आदिवासी समुदाय की पहली पसंद बीजेपी है- पीएम मोदी
इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा, ‘आदिवासी समुदाय की पहली पसंद बीजेपी है. हाल के गुजरात चुनावों में, बीजेपी ने आदिवासी समुदायों के लिए आरक्षित 27 सीटों में से 24 पर जीत हासिल की. हमने आदिवासी समुदाय से जुड़े मुद्दों को महत्व दिया है.’ अगरतला में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘सरकार जनजाति समुदायों के जीवन में सुधार के लिए समर्पित है. जो बजट 21,000 करोड़ रुपये का हुआ करता था, वह अब 88,000 करोड़ रुपये हो गया है. यह भाजपा सरकार है, जिसने हर साल 15 नवंबर को ‘जनजाति गौरव दिवस’ मनाने की पहल शुरू की है.’

पीएम मोदी ने की स्वच्छता को लेकर त्रिपुरा की तारीफ
स्वच्छता को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि मैं स्वच्छता को एक जन आंदोलन बनाने के लिए त्रिपुरा के लोगों को बधाई देता हूं. इससे त्रिपुरा सबसे छोटे राज्यों की श्रेणी में सबसे स्वच्छ राज्य बनकर उभरा है. मैं त्रिपुरा को आज नया डेंटल कॉलेज मिलने पर बधाई देता हूं. रविवार को अगरतला में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधान मंत्री आवास योजना, शहरी और ग्रामीण प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों के लिए ‘गृह प्रवेश’ कार्यक्रम शुरू किया.

4350 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत की
करीब 3400 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित इन घरों में 2 लाख से अधिक लाभार्थी शामिल होंगे. प्रधानमंत्री त्रिपुरा में 4,350 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं की शुरुआत की. इससे पहले, प्रधानमंत्री ने उत्तर पूर्वी परिषद (एनईसी) के स्वर्ण जयंती समारोह में भाग लेने के अलावा मेघालय में परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया था.

Tags: PM Modi, Tripura


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!