In Shahdol, a youth set a moving bike on fire | शहडोल में युवक ने चलती बाइक में लगाई आग: बाइक से कूदने के बाद जलने तक खड़ा रहा, पुलिस बोली- जांच करेंगे ऐसा क्यों किया – Shahdol News

शहडोल जिले के धनपुरी में एक अजीब घटना सामने आई है। टॉकीज रोड पर एक युवक ने अपनी चलती बाइक में आग लगा दी। घटना विनोद रजक के घर के सामने हुई।
.
युवक बुढार की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहा था। टॉकीज रोड पर पहुंचते ही उसने अपनी बाइक में आग लगा दी। इसके बाद वह बाइक से कूद गया। हैरानी की बात यह रही कि वह वहीं खड़ा होकर बाइक के जलने का नजारा देखता रहा।
घटना के समय वहां से गुजर रहे लोग डर गए
बाइक के पूरी तरह जलकर खाक होने के बाद ही वह वहां से गया। घटना के बाद डरे हुए लोगों ने अपने घरों के दरवाजे बंद कर लिए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि युवक ने ऐसा क्यों किया। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर दहशत का माहौल है।

बाइक पूरी तरह जली
Source link