South African Cheetahs To Arrive Soon In Kuno National Park Of Madhya Pradesh News In Hindi – Project Cheetah: नामीबिया के बाद दक्षिण अफ्रीका से 12 चीतों के आने की तैयारी पूरी, 10 जनवरी तक कूनो आएंगे

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में स्थित कूनो नेशनल पार्क एक बार फिर सुर्खियों में है। नामीबिया के बाद अब दक्षिण अफ्रीका से चीतों की दूसरी खेप लाई जा रही है। दक्षिण अफ्रीका से आने वाली 12 चीजों को 10 जनवरी को लाया जाएगा। इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई है। देशभर में कूनो अभ्यारण की पहचान चीतों को लेकर हो रही है। इसका सबसे बड़ा कारण है कि पूरे देश में चीतों को यह जगह बेहद पसंद आ रही है। कूनो अभ्यारण के डीएफओ प्रकाश वर्मा का कहना है कि भारत सरकार और दक्षिण अफ्रीका सरकार के बीच 12 चीते लाने की बातचीत हो चुकी है और उम्मीद जताई जा रही है कि 10 जनवरी तक चीतों की दूसरी खेप मिलने वाली है। इसको लेकर कूनो अभ्यारण में तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।
डीएफओ प्रकाश वर्मा ने बताया है दक्षिण अफ्रीका से आने वाले 12 चीतों के लिए अलग से 8 नए बाड़े तैयार हो चुके हैं और 6 बाड़े पहले से बने हुए हैं। यानी दक्षिण अफ्रीका से आने वाले 12 चीतों को कॉरेन्टाइन करने के लिए कूनो में अब तक 14 बाड़े तैयार हैं। गौरतलब है कि नाबिमिया से आये चीते अब कूनो अभ्यारण में पूरी तरह से ढल चुके हैं। अभ्यारण का वातावरण उन्हें पूरी तरह पसंद आ रहा है यही कारण है कि वह अब धीरे-धीरे अपना पेट भरने के लिए खुद शिकार करने लगे हैं। इसलिए अब दक्षिण अफ्रीका से कूनो अभ्यारण में चीतों की दूसरी खेप लाई जा रही है और इसके लिए अंतिम तैयारियां पूरी हो चुकी है।