Innocent dies after falling from stairs | ग्वालियर में सीढ़ियों से गिरकर मासूम की मौत: छत पर खेल रहा था, उतरते समय हुआ हादसा – Gwalior News

ग्वालियर के श्रीराम कॉलोनी गोला का मंदिर में एक छह साल का बच्चा सीढ़ियों से गिरकर घायल हो गया था, जिसे गंभीर हालत में हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां मंगलवार शाम को उसने दम तोड़ दिया है। घटना छत से उतरते समय हुई है।
.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन परिजन ने इसे हादसा कहकर शव का पोस्टमार्टम कराने और शिकायत दर्ज कराने से इनकार कर दिया है। बच्चे के शव का परिजन ने अंतिम संस्कार कर दिया है।
शहर के गोला का मंदिर जडेरूआ पिंटो पार्क स्थित श्रीराम कॉलोनी निवासी छह वर्षीय गोपी उर्फ गोपू पुत्र रविन्द्र झा सोमवार को अपने घर में खेल रहा था। खेलते-खेलते वह छत पर चला गया और छत से उतरते समय उसका संतुलन बिगड़ा और वह नीचे आ गिरा। उसकी चीख सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और बालक की हालत देख उसे उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। बालक की मौत का पता चलते ही गोला का मंदिर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की, लेकिन मृतक परिजन ने उसका पीएम कराने और मर्ग कायम कराने से इनकार कर दिया। हंसमुख व चंचल स्वभाव का का बच्चा हादसे का शिकार गोपी काफी हंसमुख और चंचल स्वभाव का था। एक पल में ही किसी का मन मोह लेता था। उसकी मौत के बाद परिजनों के साथ ही आसपास के लोग भी गमगीन थे। किसी को विश्वास नहीं हो रहा था कि कुछ देर पहले तक जिसे खेलते देख रहे थे अब वह दुनिया में नहीं रहा। पुलिस का कहना इस मामले में गोला का मंदिर थाना प्रभारी हरेन्द्र शर्मा का कहना है कि छत से उतरते समय सीढ़ियों से गिरकर एक बालक की मौत हुई है। बालक के परिजन ने पुलिस कार्रवाई से इनकार कर दिया। क्योंकि उसके साथ कोई घटना घटित नहीं हुई, बल्कि हादसे का शिकार हुआ है।
Source link