PHOTOS: लखनऊ से लेकर दिल्ली तक बरसा आग का कहर, देखें खौफनाक तस्वीरें

Image Source : PTI
यूपी की राजधानी लखनऊ में शहीद पथ पर एक कार में आग लग गई। इस घटना में आग पूरी तरह से जल गई। इस दौरान कार से आग की लपटें उठती हुई दिखीं।

Image Source : PTI
यूपी के नोएडा में मंगलवार को एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में आग लग गई। यह घटना नोएडा के सेक्टर 18 इलाके में हुई। आग लगने के बाद मौके पर अग्निशमन दल की टीम पहुंची और किसी तरह से आग पर काबू पाया।

Image Source : PTI
यूपी के प्रयागराज में भी मंगलवार को आग का कहर देखने को मिला। यहां बीएसएनएल के एक कार्यालय में आग लग गई। आग को बुझाने के लिए अग्निशमनकर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

Image Source : PTI
वहीं दिल्ली के झंडेवालान में स्थित अनारकली बिल्डिंग में भी आग लगने की घटना सामने आई। यहां के डीडीए शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में भी आग लग गई, जिसका कारण काफी कुछ जलकर खाक हो गया।

Image Source : PTI
आग लगने की सूचना पाकर मौके पर दमकल की टीम पहुंची। मौके पर दमकलकर्मियों को आग बुझाने के लिए मशक्कत करनी पड़ी। वहीं घटनास्थल पर पुलिस भी मौजूद ही।

Image Source : PTI
यहां लगी आग के कारण पास में ही खड़ी कुछ गाड़ियां भी जलकर खाक हो गईं।

Image Source : PTI
इस घटना में किसी के फंसे होने की जानकारी नहीं है। आग बुझाने के बाद आग लगने के कारणों का पता लगाया जाएगा।