Heroin worth Rs 3 lakh seized in Singrauli | सिंगरौली में 3 लाख की हेरोइन जब्त: एक आरोपी और नाबालिग हिरासत में, बाइक से तस्करी करने जा रहे थे – Singrauli News

विंध्यनगर थाना पुलिस ने ग्रीन हंट कॉलोनी के पास से 3.36 लाख रुपए की हेरोइन जब्त की है। पुलिस ने मंगलवार को मुख्य आरोपी कार्तिक वर्मा उर्फ संदीप को गिरफ्तार कर लिया है। उसके साथ मौजूद एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया गया है।
.
नगर पुलिस अधीक्षक पन्नू परस्ते के अनुसार, सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अपने साथी के साथ हीरो होंडा बाइक पर हेरोइन की तस्करी करने जा रहा है। सूचना के आधार पर थाना प्रभारी अर्चना द्विवेदी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई की।
आरोपी को कोर्ट ने रिमांड पर भेजा
पुलिस ने आरोपी से 60 ग्राम से अधिक हेरोइन बरामद की। साथ ही उत्तर प्रदेश में रजिस्टर्ड बाइक भी जब्त की गई है। आरोपी को न्यायालय ने न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी के खिलाफ विंध्यनगर थाने में पहले से भी आपराधिक मामले दर्ज हैं।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अर्चना द्विवेदी, उप निरीक्षक शीतल यादव, सहायक उप निरीक्षक रमेश प्रजापति, संतोष साकेत और सुनील दुबे शामिल रहे।
Source link