Employment opportunity 10th class pass youth will get honorarium stipend along with doing social service

मेरठ. वैसे युवा जो दसवीं पास हैं, समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए सेवा करना चाहते हैं उनके लिये बेहतर अवसर है. वो समाज सेवा के साथ-साथ प्रतिमाह 5,000 रुपये मानदेय प्राप्त कर सकते हैं. केंद्र सरकार के द्वारा संचालित नेहरू युवा केंद्र के द्वारा सभी ब्लॉक पर ऐसे युवाओं के आवेदन मांगे गए हैं जो दसवीं पास हैं.
नेहरू युवा केंद्र के अधिकारी नरेंद्र त्यागी ने बताया कि प्रत्येक ब्लॉक पर दो-दो वॉलिंटियर की तैनाती की जाएगी. साथ ही, ऑफिस में भी दो वॉलिंटियर तैनात किए जाएंगे जिससे नेहरू युवा केंद्र से संबंधित जो भी सरकार के कार्यक्रम होते हैं उनसे अन्य युवाओं को जोड़ते हुए समाज सेवा कर सकें.
उनके अनुसार व्यक्ति को एक अप्रैल, 2023 को 18 से 29 वर्ष के बीच आयु होना आवश्यक है. इसमें नियमित छात्र एनवाईसी स्वयंसेवक के लिए आवेदन हेतु पात्र नहीं है. चयनित स्वयंसेवक को प्रति माह कुल मिला कर 5,000 रुपये की दर से मानदेय दिया जाएगा. हालांकि, यह ना तो कोई वेतन भोगी रोजगार है, और ना ही स्वयंसेवक विधिक रुप से सरकार से किसी प्रकार का रोजगार दावा करने के अधिकारी होगा.
ऐसे में जो भी युवा आवेदन करना चाहते हैं वो 24 मार्च, 2023 तक ऑनलाइन http://www.nyks.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 0121-297 576 पर भी कॉल कर सकते हैं.
बता दें कि, जो युवा रेगुलर कॉलेज में अध्ययन कर रहे हैं, ऐसे सभी युवाओं को इसका लाभ नहीं मिल पाएगा. जो युवा अपनी पढ़ाई पूरी कर चुके हैं या प्राइवेट माध्यम से अध्ययन कर रहे हैं वो आवेदन कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : March 10, 2023, 18:49 IST
Source link