कौन हैं हयाओ मियाजाकी, जिन्होंने ‘घिबली’ आर्ट की शुरुआत की? संपत्ति देखकर आंखें फट जाएंगी – Who is Hayao Miyazaki man who started Ghibli art His net worth is – Hindi news, Business news

Last Updated:
आजकल घिबली आर्ट का नशा सिर चढ़कर बोल रहा है. लेकिन क्या आपको पता है कि इसे सबसे पहले किसने बनाया था. इसे बनाने वाले शख्स के पास कितनी संपत्ति है, ये जानकर आपकी आंखें हैरानी से चौड़ी हो जाएंगी.
हयाओ मियाजाकी और इनके दो दास्तों ने मिलकर गिबली आर्ट शुरू किया था.
हाइलाइट्स
- हयाओ मियाजाकी ने स्टूडियो घिबली की स्थापना की.
- मियाजाकी की अनुमानित संपत्ति $50 मिलियन है.
- घिबली आर्ट की लोकप्रियता दुनियाभर में बढ़ रही है.
नई दिल्ली. डिजिटल दुनिया में सबसे आगे चल रहा नया बैंडवैगन वायरल घिबली ट्रेंड है, जहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैट GPT अब ‘घिबली’ आर्ट फॉर्म POV से किसी भी पल को जेनरेट और कन्वर्ट कर सकता है. हर बार जब आप सोशल मीडिया खोलेंगे, तो आपको हर दूसरी स्टोरी में इस जनरेटिव इमेज फिल्टर के बारे में कुछ न कुछ जानने को मिलेगा. खासतौर पर अगर आप एनीमे के फैन हैं तो आपको ये जरूर पसंद आ रहा होगा और आप ये भी जानते होंगे कि ये आर्टफॉर्म किसके दिमाग की उपज है.
अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें कि इस ट्रेंड की जड़ें स्टूडियो घिबली से जुड़ी हैं, जिसे जापान में स्थापित किया गया था. इसे स्थापित करने वाले शख्स का नाम हयाओ मियाजाकी है. मियाजाकी एक एनिमेटर, निर्देशक, निर्माता, पटकथा लेखक, लेखक और मंगा कलाकार हैं. मियाजाकी ने जिस आर्ट को बनाया, उसकी आज पूरी दुनिया दीवानी हो रही है. हालांकि ये कमाल ChatGPT के कारण हुआ है. लेकिन इससे मियाजाकी का महान काम, योग्यता और योगदान कम नहीं होता. आइये आपको बताते हैं कि हयाओ मियाजाकी कौन हैं और उनकी नेटवर्थ कितनी है.
स्टूडियो घिबली के निर्माता हयाओ मियाजाकी से मिलिए
स्टूडियो घिबली, इंक एक जापानी एनीमेशन स्टूडियो है जो टोकोयो, जापान में स्थापित है. इसकी स्थापना 1985 में तीन दूरदर्शी लोगों ने मिलकर की. इसमें एक थे एनिमेटर, निर्देशक, निर्माता, पटकथा लेखक, लेखक और मंगा कलाकार हयाओ मियाजाकी, दूसरे थे फिल्म निर्देशक इसाओ ताकाहाता और तीसरे थे निर्माता तोशियो सुजुकी. स्टूडियो की स्थापना करने के बाद से, इसने अपार प्रेम और वैश्विक सिनेमाई जगत का अटेंशन पाया. इनका पहला प्रोडक्ट साल 1986 में लापुटा: कैसल इन द स्काई की रिलीज था. लेटेस्ट फिल्मों में से एक, द बॉय एंड द हेरॉन ने एक बड़ी आलोचनात्मक और व्यावसायिक सफलता हासिल की और अकादमी पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड फीचर के लिए ऑस्कर जीता.
इस एनीमेशन की एक खासियत यह है कि ये सभी दृश्य कलाकारों के हाथ से बनाए गए हैं. ये बेजोड़ है. 84 साल के हयाओ अपनी विरासत को इसी तरह जारी रखना चाहता है.
कितना है नेटवर्थ
मियाजाकी एक ऐसे फिल्म निर्माता हैं जिन्होंने कई फीचर फिल्मों पर काम किया है. पेनबुकसेंटर के अनुसार, 2025 तक मियाजाकी की अनुमानित कुल संपत्ति $50 मिलियन है, जो उन्हें सबसे अमीर एनीमेशन निर्देशकों में से एक बनाती है.
Source link