मध्यप्रदेश

Tomorrow is a black day for the demand of old pension | पुरानी पेंशन की मांग को लेकर कल काला दिवस: शिक्षक-कर्मचारी काली पट्टी बांधकर करेंगे विरोध, कलेक्टर को सौंपेंगे ज्ञापन – Betul News


शिक्षक, कर्मचारी और अधिकारी काली पट्टी बांधकर विरोध करेंगे।

मध्यप्रदेश में नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (NMOPS) के राष्ट्रीय आह्वान पर 1 अप्रैल को काला दिवस मनाया जाएगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु और प्रांतीय अध्यक्ष परमानंद डेहारिया के नेतृत्व में यह विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

.

शिक्षक-कर्मचारी काली पट्टी बांधकर करेंगे विरोध

इस विरोध प्रदर्शन में शिक्षक, कर्मचारी और अधिकारी अपने कार्यस्थल पर काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराएंगे। साथ ही शाम 4 बजे सभी जिलों में कलेक्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा। ज्ञापन में प्रथम नियुक्ति से सेवा अवधि की गणना कर ग्रेज्युटी और पुरानी पेंशन बहाली की मांग की जाएगी।

यूनिफाइड पेंशन स्कीम के खिलाफ विरोध

बैतूल के जिलाध्यक्ष रवि सरनेकर ने बताया कि केंद्र सरकार ने 24 जनवरी 2025 को यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) का नोटिफिकेशन जारी किया है, जो 1 अप्रैल 2025 से केंद्रीय कर्मचारियों पर लागू होगी। पीएफआरडीए ने इसका मेमोरेंडम जारी कर दिया है।

आर्थिक विशेषज्ञों ने इस योजना को कर्मचारियों के लिए नुकसानदायक बताया है, क्योंकि यह पूरी तरह से शेयर बाजार पर आधारित है। इसमें निवेश की गई राशि की कोई गारंटी नहीं है। स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के बाद भी पेंशन सिर्फ सेवानिवृत्ति की आयु पूरी होने पर मिलेगी।

सोशल मीडिया पर भी जताया जाएगा विरोध

कर्मचारी सोशल मीडिया पर अपनी सेल्फी लेकर प्रधानमंत्री को टैग कर विरोध जताएंगे। वहीं, बैतूल में शाम 5 बजे कर्मचारी भवन में सभी विभागों के कर्मचारी एकत्रित होंगे और वहां से जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!