देश/विदेश

3 सेकंड में तीन देश घूम आई लड़की, झूठ नहीं बिलकुल सच है मामला, जानिए कैसे?

Last Updated:

क्या कोई 3 देशों में 3 सेकंड के अंदर घूम सकता है? सुनकर ऐसा लगेगा कि ये संभव नहीं है. अगर कोई ऐसा किया है तो बिल्कुल झूठा मामला है. लेकिन जब इस वीडियो को देखेंगे को मामला बिल्कुल सच्चा लगेगा और हैरानी भी होगी.

घूमने-फिरने के शौकीन लोगों की कोई कमी नहीं है. ऐसे लोग देश-दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में अक्सर घूमने निकल जाते हैं. देश के किसी भी कोने में घूमने जाने पर कोई पाबंदी नहीं है और ना ही किसी डॉक्युमेंट या परमिट की आवश्यकता है. लेकिन विदेशों में जब हम जाते हैं, तो वहां पर पासपोर्ट से लेकर वीजा तक की आवश्यकता होती है. कई देशों में वीजा ऑन अराइवल की सुविधा है, जिससे सफर थोड़ा आरामदायक हो जाता है. लेकिन कई देशों में पहले वीजा परमिट हासिल करना होता है. ऐसे में अगर आप एक समय में एक साथ दो-तीन देश घूमना चाहते हैं, तो डॉक्युमेंटेशन में ही काफी समय लग जाता है. लेकिन आज हम आपको जो वीडियो दिखाने जा रहे हैं, उस वीडियो में आप देखेंगे कि एक लड़की 3 सेकंड के अंदर ही तीन देशों को घूम लेती है. पहली बार में ये मामला झूठा लगेगा, लेकिन ये सच है. वीडियो देख आपको भी हैरानी होगी.

लेकिन जेहन में सवाल ये जरूर उठता है कि आखिर कैसे ये संभव है कि कोई तीन सेकंड में तीन देशों की सैर कर लेगा? इसके लिए आपको वीडियो देखना होगा. फिर हम आपको बताएंगे कि कैसे ये संभव हुआ. वीडियो में नजर आ रही लड़की का नाम समरांगी साधु झिलिक (Samrangy Sadhu Jhilik) है. समरांगी ने वीडियो शेयर कर लिखा है, ‘आचेन शहर के पास प्रसिद्ध तीन-देशों का पॉइंट.’ दरअसल, इस वीडियो में समरांगी एक ऐसे पॉइंट पर खड़ी हैं, जहां तीन देशों का बॉर्डर मिलता है. वो देश जर्मनी, नीदरलैंड और बेल्जियम हैं. वो उछल-उछलकर तीन देशों में तीन सेकंड में घूम आती हैं. बता दें कि इस जगह पर किसी भी देश की कोई फौज नहीं है. इसके आधे हिस्से में जर्मनी है, तो बाकी के हिस्से में नीदरलैंड और बेल्जियम. यानी इस बिंदु से आप तीन तरफ तीन देशों में जा सकते हैं.




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!