ग्रेटर नोएडा में आग की चपेट में आईं कई फैक्ट्रियां, दूर से दिख रहा धुएं का गुबार; दमकल की दर्जनों गाड़ियां मौजूद

आग की चपेट में आई कई फैक्ट्रियां।
ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक 3 इलाके में कूलर बनाने की फैक्ट्री में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है। वहीं आग लगने के बाद इलाके में धुएं का गुबार दूर से भी देखा जा सकता है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 30 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग बुझाने में जुटी हुई हैं। इसके अलावा कूलर की फैक्ट्री स निकली आग की लपटों ने तीन अन्य फैक्ट्रियों को लिया अपनी चपेट में ले लिया। फिलहाल आग ने विकराल रूप ले लिया है। बताया जा रहा है कि वायरिंग में फॉल्ट होने की वजह से आग लगी है। वहीं आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। दमकलकर्मी आग पर काबू पाने में जुटे हैं।
दिल्ली में लगी आग
वहीं ऐसे ही एक मामले में पश्चिमी दिल्ली के मनोहर पार्क स्थित एक घर में एलपीजी सिलेंडर से गैस रिसाव हो जाने के कारण भीषण आग लग गई। इस हादसे में दो नाबालिग भाई-बहनों की मौत हो गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अधिकारी ने बताया कि यह घटना रविवार रात करीब आठ बजकर 20 मिनट पर मनोहर पार्क के डब्ल्यूजेड-7 इलाके में हुई। दमकल की दो गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। मौके पर पहुंची टीम ने पुष्टि की है कि आग एलपीजी सिलेंडर से गैस रिसाव होने के कारण लगी थी। पुलिस ने बताया कि मृतक बच्चों की पहचान साक्षी (14) और उसके भाई आकाश (7) के रूप में हुई है।
भाई-बहन की मौत
पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) विचित्रा वीर ने बताया कि दोनों बच्चों की मां सविता (34) के अनुसार, वह रात करीब आठ बजे खाना बना रही थी, तभी पास में रखे कुछ कपड़ों में आग लग गई। घटना के समय कमरे में उनकी दो बेटियां और बेटा भी मौजूद थे। डीसीपी ने बताया कि सविता और उसकी दूसरी बेटी मीनाक्षी (11) सुरक्षित बाहर निकाल ली गईं, जबकि साक्षी और आकाश अंदर फंस गए। वीर ने बताया कि इस घटना में तीन लोग भी झुलस गए, जिन्हें पीसीआर टीम ने आचार्य भिक्षु अस्पताल पहुंचाया। (इनपुट- राहुल ठाकुर व पीटीआई)
यह भी पढ़ें-
पत्नी पर भड़का तो नवजात बच्ची के साथ किया रेप, पिता ने बेरहमी से बेटी को मार डाला; जानें पूरा मामला