Suspicious death of laborer in Tendukheda | तेंदूखेड़ा में मजदूर की संदिग्ध मौत: पेट्रोल पंप के पास मिला शव, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई – Narsinghpur News

पीएम हाउस के बाहर बैठे मृतक के परिजन।
नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा थाना अंतर्गत रविवार की रात ग्राम डोभी में एक 38 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध हालत में पेट्रोल पंप के पास मिला। मृतक मजदूरी के लिए घर से निकला था, लेकिन कुछ घंटों बाद उसका शव मिलने से परिजनों में आक्रोश है।
.
मृतक के परिजनों ने इसे हत्या करार देते हुए पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है। परिजनों का कहना है कि किसी ने मेरे भाई की हत्या की है और वे दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही तेंदूखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची, शव का पंचनामा तैयार किया और पोस्टमार्टम के लिए समुदाय स्वास्थ्य केंद्र तेंदूखेड़ा भेज दिया।
तेंदूखेड़ा थाना प्रभारी सौरभ पटेल ने बताया कि मृतक की पहचान 38 वर्षीय कैलाश वंशकार के रूप में हुई है, वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में मामले की सूक्ष्मता से जांच की जा रही है। और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है और सभी संभावित पहलुओं पर जांच की जा रही है।
Source link