thousands | नीमच में ईद पर भाईचारे और शांति की दुआ: ईदगाह पर हुई नमाज, आपस में गले मिल दी मुबारकबाद – Neemuch News

एक माह के रमजान के रोजे के बाद सोमवार को नीमच में ईद-उल-फितर का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। शहर के ईदगाह पर हजारों की संख्या में लोग नमाज के लिए पहुंचे। नमाज के बाद सभी ने एक-दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद दी।
.
मीठी ईद के नाम से भी जाने जाने वाले इस त्योहार का विशेष महत्व है। माहे रमजान को इबादत का महीना माना जाता है। इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोग एक माह तक रोजे रखते हैं और इबादत करते हैं। ईद के मौके पर सभी खुशियां मनाते हैं और त्योहार को साथ मिलकर मनाते हैं।
नीमच के काजी सद्दाम हुसैन अत्तारी ने ईदगाह में नमाज अदा कराई। इस दौरान सभी ने देश की उन्नति, समृद्धि और प्रेम-भाईचारे के लिए दुआ मांगी। ईदगाह में हर आयु वर्ग के लोग शामिल हुए, जिनमें बुजुर्ग, बच्चे और युवा सभी मौजूद थे।
देखिए फोटो…






Source link