मध्यप्रदेश

Thousands of people offered namaz in Idgah | हजारों लोगों ने ईदगाह में अदा की नमाज: राजगढ़ में ईद-उल-फितर पर प्रशासन ने किए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम – rajgarh (MP) News

बच्चे, बुजुर्ग और युवा सभी बड़े उत्साह के साथ तैयार होकर सुबह-सुबह ईदगाह पहुंचे।

राजगढ़ में रमजान के पाक महीने के समापन के बाद सोमवार को ईद-उल-फितर का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर खिलचीपुर में स्थित ईदगाह मस्जिद और छोटे मेले वाली मक्का मस्जिद में हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एकजुट होकर नमाज अदा

.

ईद की खुशी में बच्चे, बुजुर्ग और युवा सभी बड़े उत्साह के साथ तैयार होकर सुबह-सुबह ईदगाह पहुंचे। शहर काजी ने सामूहिक रूप से नमाज अदा करवाई, जिसके बाद सभी ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाई दी। पूरे क्षेत्र में उल्लास और भाईचारे का माहौल देखने को मिला।

हजारों लोगों ने ईदगाह में अदा की नमाज।

प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस बल मुस्तैद रहे ईद के मद्देनजर जिले में पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। ईदगाह मस्जिद के बाहर टेंट लगाकर प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस बल मुस्तैद रहे। इस दौरान SDM अंकिता जैन, तहसीलदार सोनू गुप्ता, SDOP आनंद राय, नगर परिषद CMO अशोक पांचाल और टीआई विवेक शर्मा सहित अन्य पुलिसकर्मी व्यवस्था बनाए रखने में सक्रिय रहे।

ईद-उल-फितर का यह पर्व धार्मिक आस्था और सौहार्द्र का संदेश देते हुए पूरे उत्साह और आनंद के साथ संपन्न हुआ।

नमाज के बाद देश की उन्नति, शांति और सौहार्द्र के लिए विशेष दुआ मांगी गई।

नमाज के बाद देश की उन्नति, शांति और सौहार्द्र के लिए विशेष दुआ मांगी गई।

सभी ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाई दी।

सभी ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाई दी।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!