मध्यप्रदेश

Modi’s future leader said- people consider politics as a position | मोदी के फ्यूचर लीडर बोले-हम चुनाव लड़ने नहीं आए: भोपाल में ट्रेनिंग के बाद कहा- केवल पॉलिसी बनाने में रहेंगे भागीदार – Bhopal News

‘आई एम बीजेपी फ्यूचर फोर्स’ बूट कैंप के तहत एमपी बीजेपी प्रदेश कार्यालय में युवा प्रोफेशनल्स को ट्रेनिंग दी गई। सीएम मोहन यादव ने भी युवाओं से बातचीत की।

पिछले साल 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से कहा था कि एक लाख ऐसे नौजवानों को राजनीति में देश लेकर आएगा। जिनका कोई पॉलिटिकल बैकग्राउंड नहीं है। पीएम मोदी के इस विजन पर एमपी बीजेपी ने मध्यप्रदेश के चुनिंदा 125 यंग प्रोफेश

.

दैनिक भास्कर ने इन यंग प्रोफेशनल्स से बातचीत कर जाना कि वे राजनीति में क्यों आना चाहते हैं और बीजेपी से जुड़ने का कारण क्या है। प्रोफेशनल्स ने एक स्वर में कहा कि वे चुनाव लड़ने नहीं, बल्कि अपने क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं के समाधान में सरकार की नीति-निर्माण प्रक्रिया में भागीदार बनने आए हैं। युवाओं का कहना था कि वे अपने प्रोफेशन के साथ ही समाज में योगदान देने के लिए बीजेपी के साथ जुड़ रहे हैं।

सबसे पहले महिलाओं की बात

इंदौर की दीपिका बोली-पॉलिटिक्स को लोग पोजिशन समझते हैं देशभर में एचआर सर्विस प्रोवाइडर कंपनी की डायरेक्टर, इंदौर की दीपिका पाठक का कहना है कि लोग पॉलिटिक्स को पोजिशन समझते हैं लेकिन मेरे लिए यह देश सेवा का एक माध्यम है। उनका मानना है कि देश के लिए कार्य करने के कई तरीके हो सकते हैं, सिर्फ राजनीति में आना ही इसका एकमात्र जरिया नहीं है। दीपिका ने कहा कि बांसुरी स्वराज जी ने यह दर्शाया है कि किसी भी प्रोफेशन में रहते हुए भी राष्ट्र के लिए काम किया जा सकता है।

‘आयुर्वेदिक डॉक्टर के नाते पॉलिसी बनाने में मदद करेंगे’ आयुर्वेदिक डॉक्टर गरिमा सक्सेना ने कहा- पहली बात तो ये है कि जुड़ना और न जुड़ना ये सेकंड्री है। बीजेपी का ये बूट कैम्प हमें बता रहा है कि किसी भी पॉलिटिकल पार्टी में होता क्या है? पार्टी कैसे चलती है। ये ट्रेनिंग कैम्प प्रोफेशनल्स को प्रभावित कर रहा है कि यदि आप साथ में आओगे तो राष्ट्र के लिए अच्छा होगा। आज बांसुरी स्वराज के साथ जो सत्र हुआ। उससे हमें प्रेरणा मिल रही है कि हम जुड़ेंगे तो राष्ट्र को बहुत कुछ योगदान दे पाओगे।

गरिमा कहती हैं- मोदी जी का सपना आयुर्वेद का है। मन की बात में उन्होंने आयुर्वेद और योग की बात की है। एक आयुर्वेदिक डॉक्टर के नाते हम चाहते हैं कि हमारे देश का आयुर्वेद और योग दुनिया भर में जाए। इसे मॉडर्नाइजेशन और रिकग्निजेशन मिले। अगर हम बीजेपी जैसी पार्टी के साथ जुड़ते हैं जो आयुर्वेद के लिए सोचती है तो ये हमारी सर्विस में भी मदद करेगा और सरकार की पॉलिसी में भी हम रिफार्म ला पाएंगे ताकि उसका फायदा जनता को मिल सके।

ट्रेनिंग के दौरान बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने युवा प्रोफेशनल्स से सवाल-जवाब किए थे।

ट्रेनिंग के दौरान बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने युवा प्रोफेशनल्स से सवाल-जवाब किए थे।

‘प्रोफेशन के माध्यम से जनता को लाभ पहुंचाना चाहता हूं’

हॉकी टीम के पूर्व फिजियोथेरेपिस्ट अभिनव साठे कहते हैं, “मैं भाजपा की ‘राष्ट्र प्रथम’ और ‘जन भागीदारी’ की विचारधारा से काफी प्रभावित हूं। यही कारण है कि मैंने कुछ समय पहले पार्टी से जुड़ने का निर्णय लिया।” अभिनव का मानना है कि राजनीति में चुनाव लड़ने से ज्यादा महत्वपूर्ण यह है कि वे अपने प्रोफेशन के जरिए समाज में कैसे योगदान दे सकते हैं। वे कहते हैं, “मैं फिटनेस के क्षेत्र में अपनी विशेषज्ञता का उपयोग करते हुए लोगों को लाभ पहुंचाना चाहता हूं और पार्टी की विचारधारा को जनसामान्य तक पहुंचाने में योगदान देना चाहता हूं।

आगे उन्होंने कहा कि, मुझे चुनाव लड़ने में उतना इंट्रेस्ट नहीं हैं। मैं बैकडोर पर अपना दायित्व निभाऊंगा। जैसे हमारी फील्ड उभरती हुई है। इस क्षेत्र में कुछ बडे़ स्तर के काम होने हैं। जैसे काउंसिल का गठन, सभी जगहों पर फिजियोथैरेपिस्ट की नियुक्ति, जो अभी सामान्य तरीके से नहीं हैं। उसमें यदि कोई बात मैं सीधे पहुंचा सकूंगा तो वो मेरे फील्ड को हेल्प करेगी और समाज के लिए हर स्तर के अस्पताल में ज्यादा से ज्यादा फिजियोथैरेपिस्ट की नियुक्ति होगी तो आम लोगों के लिए फायदेमंद होगा।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने युवा प्रोफेशनल की टीम में शामिल कुछ सदस्यों से संवाद भी किया था।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने युवा प्रोफेशनल की टीम में शामिल कुछ सदस्यों से संवाद भी किया था।

‘अपने काम के साथ बीजेपी की नीति को आगे बढ़ाएंगे’

फार्मास्युटिकल कंपनी से जुड़े अभिषेक गट्टानी ने कहा, “मेरा व्यवसाय फार्मास्युटिकल सेक्टर से जुड़ा है और मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ में कार्यरत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा एक लाख युवाओं को राजनीति में लाने की पहल सराहनीय है। उन्होंने आगे कहा, “मोदी जी की ‘नेशन फर्स्ट’ पॉलिसी को आगे बढ़ाने के लिए मैं अपने कार्य के साथ जितना संभव हो सके, उसमें योगदान दूंगा।”

सौरभ मंत्री ने कहा- देश के विकास में भागीदार बनेंगे कैब सर्विस की तर्ज पर लॉजिस्टिक्स स्टार्टअप चलाने वाले इंदौर के सौरभ मंत्री ने बताया, “हम देश के 15 शहरों में लॉजिस्टिक्स का काम कर रहे हैं। हमारी कंपनी एक शहर से दूसरे शहर तक सामान पहुंचाने के लिए ओला और उबर की तरह ऑनलाइन लॉजिस्टिक्स सर्विस के तहत लोडिंग गाड़ियां उपलब्ध कराती है।

‘अभी चुनाव लड़ने के लिए तैयार नहीं’ चुनाव लड़ने को लेकर सौरभ मंत्री कहते हैं, “फिलहाल हम इसके लिए पूरी तरह से तैयार नहीं हैं। अभी हमारे पास राजनीति का उतना ज्ञान नहीं है, इसे और बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने आगे कहा, “अगर कुछ साल बाद परिश्रम से वह अवसर मिलता है, तो जरूर प्रयास करेंगे। लेकिन फिलहाल, पॉलिटिक्स को गहराई से समझने की जरूरत है। कैसे पॉलिसी मेकिंग होती है, जनप्रतिनिधि जनता के लिए किस तरह काम करते हैं और राजनीतिक क्षेत्र में काम करने की प्रक्रिया क्या होती है, यह समझना बेहद जरूरी है।”

“समाज और देश के लिए योगदान देना चाहता हूं” सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट विक्रमादित्य सिंह (राजगढ़) ने कहा, “जब मुझे पता चला कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विजन के तहत बीजेपी प्रोफेशनल्स के लिए एक विशेष कार्यक्रम चला रही है, तो मेरी दिलचस्पी बढ़ी।

उन्होंने कहा, “ऐसे लोग, जो अपनी प्रोफेशनल लाइफ में व्यस्त रहते हैं लेकिन समाज की सेवा की भावना भी रखते हैं, उनके लिए यह एक बेहतरीन पहल है। मैं इससे जुड़कर समझना चाहता हूं कि अपनी प्रोफेशनल जर्नी के साथ-साथ समाज और देश के लिए कैसे योगदान दे सकता हूं। यदि मेरा छोटा-सा प्रयास इस बड़ी धारा का हिस्सा बन सकता है, तो उसके क्या मायने होंगे और मैं किस तरह मदद कर सकता हूं, यही सोचकर मैंने इस कार्यक्रम से जुड़ने का फैसला किया।”

‘राजनीति में वकीलों की अहम भूमिका’ उन्होंने आगे कहा, “सैकड़ों सालों से राजनीति में वकीलों का दबदबा रहा है। बाल गंगाधर तिलक, महात्मा गांधी और बाबा साहब अंबेडकर इसके उदाहरण हैं। आज भी हर राजनीतिक दल में कई नामचीन वकील सक्रिय हैं।”

‘बीजेपी ही क्यों जॉइन की?’ इसका मुख्य कारण यह है कि यह कार्यक्रम उन लोगों के लिए एक अवसर प्रदान कर रहा है, जो अपनी पढ़ाई और करियर में व्यस्त रहने के कारण समाज से सीधे तौर पर नहीं जुड़ पाए। बीजेपी ऐसे प्रोफेशनल्स को राजनीति और सामाजिक कार्यों में भागीदारी का मौका दे रही है। इसी कारण मैं इस पार्टी से जुड़कर आगे समाज के लिए सक्रिय रूप से काम करने की कोशिश करूंगा।

‘समाज और प्रोफेशन के लिए सार्थक योगदान देना चाहता हूं’

निजी कंपनी में पायलट गुंजित त्रिपाठी ने कहा, “मेरे प्रोफेशनल करियर की शुरुआत के बाद से अब तक समाज के लिए सक्रिय रूप से कुछ खास नहीं कर पाया। हम अपनी जीवनशैली में इतने व्यस्त हो जाते हैं कि समाज और देश के लिए योगदान देने के अवसर नहीं तलाश पाते। अब मैं यह समझना चाहता हूं कि अपनी सोसाइटी और देश के लिए क्या कर सकता हूं, इसलिए मार्गदर्शन लेने आया हूं।”

लवलीत बोले- देश की प्रगति में योगदान देना चाहता हूं

होटल और पेट्रोलियम इंडस्ट्री से जुड़े लवलीत गोपालानी ने बताया, “मैंने इंग्लैंड की यूनिवर्सिटी ऑफ लिवरपूल से मास्टर्स किया है। बिजनेस में रहते हुए मैंने महसूस किया कि मध्य प्रदेश को पॉलिटिकल विजन और मजबूत पॉलिसी ड्राफ्टिंग की जरूरत है। इसी सोच के साथ मैं बीजेपी के साथ आगे बढ़ना चाहता हूं। पार्टी ने हमें एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म दिया है, जहां युवा उद्यमियों को देश की प्रगति में योगदान देने का अवसर मिल रहा है।”

उन्होंने आगे कहा, “मेरी सोच हमेशा सहयोग की रही है। हमारे परिवार की कोई वित्तीय आकांक्षा नहीं है, लेकिन हम देशहित में कुछ सार्थक करना चाहते हैं। हमारा लक्ष्य बिजनेस सेक्टर की चुनौतियों को समझकर उनके समाधान के लिए काम करना है। मुझे विश्वास है कि बीजेपी इस दिशा में हमारे लिए सहायक साबित होगी और बदले में हम भी पार्टी के विकास में योगदान देंगे।”

“मेरा परिवार संघ से जुड़ा रहा है और मैं स्वयं बाल स्वयंसेवक रहा हूं। मोदी जी की विचारधारा को बचपन से समझता आया हूं और अब उनके साथ जुड़कर देश के लिए सक्रिय रूप से काम करना चाहता हूं।

29 और 30 मार्च को युवा प्रोफेशनल्स को ट्रेनिंग दी गई।

29 और 30 मार्च को युवा प्रोफेशनल्स को ट्रेनिंग दी गई।

‘युवाओं की जरूरतों को समझकर काम करना चाहती हूं’

शिक्षाविद् मुग्धा अरोड़ा ने कहा, “मैं सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों के स्कूलों और कॉलेजों में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने वाले कार्यक्रमों पर काम करती हूं। जब मुझे इस पहल और प्रधानमंत्री मोदी जी के विजन के बारे में पता चला, तो मैंने महसूस किया कि यह मेरे लिए सही अवसर है।”

उन्होंने आगे कहा, “मुझे पता है कि आज के युवाओं को क्या चाहिए और वे भविष्य में क्या चाहते हैं। इसी सोच के साथ मैंने इस कार्यक्रम के लिए आवेदन किया और यह जानकर बेहद खुशी हुई कि मेरा चयन हुआ। अब मैं अपने अनुभव और दृष्टिकोण के माध्यम से युवाओं के हित में प्रभावी कार्य करना चाहती हूं।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!