मध्य प्रदेश में सोमवार को ईद मनाई जाएगी। मध्य प्रदेश के विभिन्न शहरों में ईद की नमाज के समय की घोषणा कर दी गई है। भोपाल में ईदगाह में सुबह 7:30 बजे ईद की नमाज अदा की जाएगी, जबकि जामा मस्जिद में 7:45 बजे, ताजुल मस्जिद में 8 बजे, मोती मस्जिद में 8:15 बजे और बिलकिस मस्जिद में 8:30 बजे नमाज का समय रखा गया है। ईद के पर्व को शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने के लिए पुलिस और प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। भोपाल शहर काजी सैयद मुश्ताक अली नदवी ने कहा कि रविवार शाम रूअत-ए-हिलाल कमेटी को चांद नगर आया है। हम सभी ने मोती मस्जिद में चांद का दीदार किया। इसके बाद प्रदेश और देश के अन्य हिस्सों से भी इसकी तस्दीक हुई। अब सोमवार को ईदगाहों और मस्जिदों में नमाज अदा की जाएगी, जिसके बाद लोग गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद देंगे। इस अवसर पर विशेष दुआएं की जाएंगी और जरूरतमंदों में फितरा व जकात बांटी जाएगी।
ईद के त्योहार के साथ-साथ नवरात्रि का त्योहार भी धूमधाम से मनाया जा रहा है। दोनों त्योहार एक साथ होने से पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। भोपाल शहर अपनी सांस्कृतिक एकता के लिए जाना जाता है, और यहां अलग-अलग धर्मों के लोग एक-दूसरे के त्योहारों में शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में भाग लेते हैं। पुलिस प्रशासन ने शहर के प्रमुख मस्जिदों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था मजबूत कर दी है। भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी ने बताया कि शहर में 1500 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। प्रमुख मस्जिदों के आसपास सुरक्षा कड़ी की गई है, साथ ही पार्किंग व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है। ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों के जरिए लगातार निगरानी रखी जाएगी।
सोमवार 31 मार्च को राजधानी भोपाल के साथ पूरे प्रदेश और देश में ईद-उल-फितर यानी ईद मनाई जाएगी। ईद के मौके पर शहर में भारी भीड़ उमडऩे की संभावना को देखते हुए भोपाल यातायात पुलिस ने पुराने भोपाल के कई मार्गों को सामान्य यातायात के लिए प्रतिबंधित किया है और इन सड़कों के ट्रैफिक को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया है। यातायात पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार 31 मार्च को सुबह छह बजे से ग्यारह बजे तक इंदौर-उज्जैन और राजगढ़ (ब्यावरा) से आने वाली बसें लालघाटी से नादरा बस स्टैंड की ओर नहीं जा सकेंगी, इन्हें हलालपुर बस स्टैंड पर ही रोका जाएगा। रेतघाट से मोती मस्जिद, सदर मंजिल और रॉयल मार्केट की ओर बीसीएलएल बसों और अन्य वाहनों का आवाजाही प्रतिबंधित रहेगा। वाहन वीआईपी रोड से अपने गंतव्य की ओर जा सकते हैं। इसी तरह लालघाटी-कोहेफिजा से इमामी गेट, पीरगेट की ओर यातायात परिवर्तित रहेगा, आम नागरिक वीआईपी रोड का उपयोग कर सकते हैं। नादरा बस स्टैंड से भोपाल टॉकीज होकर रॉयल मार्केट जाने वाली बसें प्रतिबंधित रहेंगी। नादरा से लालघाटी जाने वाली बसें जेपी नगर तिराहे से बेस्ट प्राइज करोंद होकर संचालित होंगी। ईदगाह की ओर जाने वाले सभी व्यावसायिक, मालवाहक, भारी और अनुमति प्राप्त वाहन-निर्धारित समय में पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे।