A young man died while cleaning the swimming pool over water tank | स्विमिंग-पूल ओवर वाटरटैंक की सफाई के दौरान युवक की मौत: नीमच में परिजन बोले- कैंटीन में काम करता था, होटल संचालक ने सफाई करने मजबूर किया – Neemuch News

चक्काजाम करने पहुंचे लोगों को पुलिस ने समझाया।
नीमच के मनासा में शगुन पैलेस होटल में रविवार दोपहर स्विमिंग पूल के ओवर वाटर टैंक की सफाई के दौरान युवक की दम घुटने से मौत हो गई। मृतक निखिल लोट (19) बड़ा तालाब के पास रहता था। वह होटल के कैंटीन में सफाई का काम करता था।
.
रविवार को होटल संचालक ने उसे स्विमिंग पूल के ओवर वाटर टैंक की सफाई के लिए भेजा था। अन्य कर्मचारियों ने निखिल को तुरंत टैंक से बाहर निकाला और शासकीय अस्पताल ले गए।
थाना प्रभारी शिव कुमार रघुवंशी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। शाम 6 बजे पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
परिजन ने मौत का जिम्मेदार होटल संचालक को बताया
मृतक के परिजनों ने मौत के लिए होटल संचालक को जिम्मेदार बताया। उनका कहना है कि निखिल कैंटीन में काम करता था, लेकिन उसे वाटर टैंक की सफाई के लिए मजबूर किया गया।
पुलिस ने मामले में जांच का आश्वासन दिया है।
शाम 7:30 बजे बड़ी संख्या में समाज के लोग कारगिल चौराहे पर चक्का जाम करने पहुंचे। थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया और स्थिति को संभाला।
Source link